Ye Jeena Bhi To Jeen Hai- मत कर उदास दिल ऐ जिंदगी
“बहुत अरमान थे मेरे
फिर भी कम निकले
इतने अरमान थे कि हर
अरमान में दम निकले.”
क्या खूब लिखा दिया लिखने वाले ने. बहुत अरमान थे फिर भी कम निकले. हिंदीशायरी (Hindi Shayary) की ये चंद लाइनों में किसी शायर ने अपने दिल की हसरतों को बड़ी खूबसूरती से बयान कर दिया. ये जीना भी तो जीना है. अगर जिंदगी इसी का नाम है तो यही सही है.
बुलाना हो तो फिर बुला लेना
बुला लेना चले आयेंगे तेरी महफ़िल में. आप के लिए वक़्त भरपूर भी तो है.
तेरे दर पे आने से सुकून दिल को मिलता है
हम यही सोच कर आये थे
जो आपने दिया वही मंजूर है
जब बुलाना हो तो फिर बुला लेना
आप अक्सर बहुत याद आते हैं.
ये जीना भी तो जीना है जीना आपकी दोस्ती के नाम
खुशकिस्मत हम खुद को कहते हैं
रंज-ए-गम मिट जाएँ जिन्दगी के
बस हम यही चाहते हैं
ये जीना भी तो जीना है
जिन्दगी इसी को कहते हैं
शिकायतें क्या तुझसे जीना भी तो है

बड़ी नाइंसाफी की. कभी-कभी गुस्सा आता है अपनी जिंदगी पर मगर हम उस उपरवाले की
नियामतों पर गौर भी तो करें. ये शिकायतें तो सबको रहतीं हैं कि हमें ये नहीं मिल
रहा, हमें वो नहीं मिल रहा, मगर इस बात का शुक्रिया भी तो मनाएं की हमें क्या-क्या
मिल रहा है.शिकायतें ही शिकायतें ही क्यों? कभी ऊपर वाले का शुक्रिया भी तो मनाएं.
कुछ दिल में विचार थे तो उनको ब्लॉग पर साझा कर दिया. Friends आप इस ब्लॉग पर हिंदी में motivational and inspirational articles, Hindi blog post, Hindi में कुछ मजेदार बातें पढ़ सकते हैं. आप की प्रतिक्रियाओं का इन्तजार है.
Please share this link to your FB Friends. Best wishes by HSC.
वाह…सुन्दर पोस्ट…
समस्त ब्लॉगर मित्रों को हिन्दी दिवस की शुभकामनाएं…
नयी पोस्ट@हिन्दी
और@जब भी सोचूँ अच्छा सोचूँ
धन्यवाद एवं आपका इस ब्लॉग पर स्वागत है.