
याद रखिये
कि जरुरी नहीं एक अच्छा डॉक्टर एक अच्छा डांसर भी हो.
जरुरी नहीं एक अच्छा सिंगर एक अच्छा लेखक हो.
जरुरी नहीं कि एक अच्छा प्रोग्रामर एक अच्छा बिजनेसमैन भी हो.
जरुरी नहीं कि एक अच्छा कुक एक अच्छा टीचर भी हो.
अपने Talent को पहचानिए
दोस्तों आप के अन्दर talent(प्रतिभा) कूट-कूट कर भरा है, जरुरत है उन खूबियों को पॉलिश करने की, उन्हें फिर से उभारने की.
भीड़ में अपनी एक अलग पहिचान बनाने का साहस करिये और ये तभी होगा जब आप अपनी खूबियों को सबके सामने लायेंगे.
कहते हैं talent कभी छिपता नहीं, प्रतिभा अपने आपको उभारने के रास्ते ढूंड लेती है, खूबियाँ तो उभरकर सामने आ ही जाती हैं. लेकिन सच तो यह है कि talent तभी उभरता है जब आप इसे उभारने के लिए तैयार हों. मतलब जब आप अपनी खूबियों के अनुरूप अपना मनपसंद काम करते हैं जिससे आपको ख़ुशी तो मिलती ही है साथ ही कामयाबी भी बहुत करीब से आपका स्वागत करती है. लेकिन ये सब तभी संभव होगा जब आप अपनी खूबियों को निखारने का, अपने अंदर के गुणों को सम्रद्ध करने का काम करेंगे.
Optimize Your Talent
दोस्तों हो सकता है आप के अंदर एक अच्छा लेखक हो, एक अच्छा बिजनेसमैन हो, एक अच्छा चित्रकार हो, एक अच्छा किसान हो. आप के अंदर कई प्रतिभाएं, कई कौशल छुपे हो सकते हैं लेकिन आप समय की कमी या फिर उदासीनता के कारण उन पर ध्यान नहीं दे पा रहे हों. आहार आपके अन्दर talent है तो उसे optimize करने की आवश्यकता है. आप जब खुद अपनी प्रतिभा के विकास के लिए प्रयास नहीं करेंगे तो फिर दूसरा कैसे आपकी प्रतिभा को जान पायेगा. दूसरे तो आप की अच्छाईयों को तभी जान पायेंगे जब आप उनको सब के सामने लायेंगे. और जब आप अपनी प्रतिभा, अपने गुणों को उभारने का काम नहीं करेंगे तो फिर दूसरे तो क्या खुद आप को भी उनसे फायदा नहीं होने वाला. You have to optimize your talent.
दोस्तों सफल व्यक्ति की हर कोई कद्र करता है, सफल होने पर आप का मूल्य, आप की कीमत अपने आप बढ़ जाती है. जो लोग पहले आपकी आलोचना करते थे वही अब आप की तारीफ करने लगते हैं. समाज में आप का status, आप की position बढ़ जाती है और ये सब चीजें किसे अच्छी नहीं लगतीं?
आपकी खूबी आपकी पहिचान
Success होने पर आप की खूबियाँ आप की सफलता की पहिचान बन जाती है. जब आप अपने Talent को सही तरीके से दुनिया के सामने लाते हैं तो वही दूसरों के साथ आप को खुद भी लाभ होता है. दोस्तों ये कितने दुर्भाग्य की बात होगी कि हम अनेक प्रतिभाओं के धनी होकर भी उनका उपयोग न कर पायें?
हमारे लिए दोनों बातें बहुत जरुरी हैं; एक अपनी प्रतिभा को पहिचानने की और दूसरी अपनी प्रतिभा का सही इस्तेमाल करने की.
अगर इस दुनिया में हमने जन्म लिया है तो देश के लिए, अपने समाज के लिए और इस दुनिया के लिए अगर हम कुछ कर सकते हैं तो हमें अपनी प्रतिभा के उत्थान और उसके उपयोग पर सही ध्यान देना ही होगा.
दोस्तों, अगर आप अपनी खूबियों को, अपनी प्रतिभा को निखारने का काम नहीं कर रहे तो इस का मतलब कुछ इस तरह हो सकता है कि आपके पास एक छुपा हुआ खजाना तो है लेकिन आप ना तो उसे निकाल रहे और ना ही उसका कोई उपयोग कर रहे, फिर सब कुछ होते हुए भी आप गरीब है इस में किसी का क्या दोष?
सफलता के कई क्षेत्र
दुनियां में ऐसे बहुत से उदहारण हैं जहाँ लोगबाग किसी दूसरे जॉब में होते हुए भी दूसरे क्षेत्र में अपनी सफलता का, अपनी success का परचम फहराते हैं. बहुत से teacher एक अच्छे कृषक भी होते हैं. बहुत से व्यापारी व्यापार के साथ-साथ कृषि कार्य भी कर लेते हैं, बहुत से students अपनी study के साथ part-time जॉब भी कर लेते हैं. कहने का मतलब है कि आप में एक से अधिक प्रतिभाएं हो सकती हैं, जरुरत है तो बस उन्हें पहिचानने की और उन्हें निखारने की.
उम्मीद है आपने अपनी खूबियों को, अपनी प्रतिभा को पहिचाना होगा और आप अपने मनपसंद काम को करके आगे बढ़ रहे होंगे.
आज दुष्यंत जी की पंक्तियाँ याद आ रही हैं-
कौन कहता है आसमान में छेद नहीं हो सकता. जरा तबियत से एक पत्थर तो उछालो यारो.
आप सभी की कामयाबी की शुभकामनाओं सहित
धन्यवाद.
किरण साहू.
रायगढ़ (छ. ग.)
Website: www.hamarisafalta.com
E-mail: hamarisafalta@gmail.com
———————-
दोस्तों “आपकी प्रतिभा आपकी खूबी, आपकी सफलता” Talent के बारे में ये Hindi Motivational Article हमें किरण साहू जी ने भेजा है इस के लिए हम किरण जी के बहुत आभारी हैं और हम इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं. किरण जी ने हिंदी में कई प्रेरणादायक आलेख और कहानियां लिखी हैं. किरण जी के Hindi motivational articles और Hindi motivational stories आप इनकी वेबसाइट हमारी सफलता डॉट कॉम पर पढ़ सकते हैं.
Other Posts in Hindi
Nice story अच्छे व्यक्तित्व का फ़ायदा
हमारी सोच और हमारी खुशियाँ
हमारे तीन खास मित्र
छोटी-छोटी बातें
अनमोल विचारों की पूँजी
दोस्तों आप को ये आलेख कैसा लगा? अपने विचारों से जरुर अवगत करायें. आपकी टिप्पणियों की प्रतीक्षा रहेगी.
ब्लॉग पर पधारने के लिए धन्यवाद.
अनिल साहू
Bahut hii saadgi ke sath aapne isme char chand lagaya hai. Hamne to ek trailer bheja tha sach me aapne ise ek complete article bana diya…
Thank you aapne hamare is article ko apne blog me jagah diya..
Aapke blog ka future bright hoga
Ye blog bahut aage jayegi..
Thank you.
आप की शुभकामनाओं के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद किरण जी.
बहुत अच्छा लेख धन्यवाद