2 Line Khubsurat Shayary in Hindi
ख्वाहिशें: (Khwahishen-Shayary in Hindi)
माना कि हार हाल तुझे खुश देखना मेरी जिंदगी की ख्वाहिश है
मगर ये ख्वाहिशें भी तेरे दम पे हैं.
मकसद: (Maksad-Shayary in Hindi)
जिंदगी में किसी को पाना ही असली मकसद नहीं होता,
किसी के साथ चंद लम्हें भी बहुत कीमती होते हैं.
यह भी पढ़िए- बेहतरीन शायरी पार्ट-6
तारीफ: (Tarif-Shayary in Hindi)
तारीफ तेरी कर के क्या गुनाह किया मैंने?
तूने भी तो अपनी तारीफ सुनना चाही थी…!!
Short 2 Line Khubsurat Shayary

दुआ: (Dua-Shayary in Hindi)
खुश रहने की दुआ भी न दूँ, ये दुआ तूने मांगी….!!
बद किस्मती देख मेरी, मैंने ये दुआ कुबूल कर ली..!!!
2 Line Khubsurat Shayary Hindi
सुकून: (Sukun-Shayary in Hindi)
किसी को इस तरह यूँ सजा नहीं देते जालिम!
खुद से पूछ ले कि तुझे सुकून क्या मिला…?
Read More Shayari in Hindi:
HindiSuccess के नए पोस्ट की जानकारी ई-मेल पर पायें
प्रातिक्रिया दे