जिन्दगी शायरी(jindgi shayary in Hindi)
मेने जिंदगी से पूछा की
तू इत्ती कठिन क्यू है…?
जिंदगी ने
हँसकर कहा बेटा,
“दुनिया में आसान चीजों की
कोई क़द्र नही है”…
मुसीबत शायरी
मुसीबतों से निखरती है शख्सियत यारों…..
जो चट्टानों से न उलझे वो झरना किस काम का!!!
हमसफ़र शायरी (hamsafar shayary in Hindi)
मिल गया होगा कोई गज़ब का हमसफर,
वरना मेरा यार यूँ बदलने वाला तो ना था..!!!
कामयाबी शायरी (kamyabi shayary in Hindi)
मुझे ढूँढने की कोशिश अब मत किया कर,
मंजिल ही बदल दी..
सिर्फ आसमान छू लेना ही
कामयाबी नहीं है
असली कामयाबी तो वो है कि
आसमान भी छू लो
और पाँव भी जमीन पर हों.
वक्त की शायरी (wakt ki shayary in Hindi)
वक्त की एक आदत बहुत
जैसा भी हो,
गुजर जाता है !
बेहतरीन (Love Shayary in Hindi)
दोस्ती की याद शायरी (dosti shayary in Hindi)
“वक़्त कहता है फिर ना आऊगा,मन में आपकी हर बात रहेगी.
बस्ती छोटी है मगर आबाद रहेगी
चाहे हम भुला दें ज़माने को मगर
आपकी यह प्यारी सी दोस्ती
हमेशा याद रहेगी.आप की आँखों को न अब रूलाऊगा,
जीना है तो इस पल को जी लो,
शायद मै कल तक ना रूक पाऊगा।”
Best success, love shayary life Hindi
Dosti ki fir se yaad shayary in Hindi
मेरी पागल सी दोस्ती तुम्हें उस वक्त बहुत याद
आएगी, दोस्त…?
जब तुम्हें हसाने वाले कम और रुलाने वाले
ज्यादा होंगे …
वफादार दोस्त शायरी (wafadar shayary in Hindi)
दोस्त तो हमेशा वफादार ही होते हैं
फिर भी लोग जाने क्यूँ
लोग उनकी वफादारी पर शक करते हैं?
हर गुलशन गुलजार हुआ करते है,
हर फूल खुशबूदार हुआ करते है,
मगर हमने यह सोच कर बडी भूल की,
हर दोस्त वफादार हुआ करते हैं।
आप पढ़ रहे हैं- Best success, love shayary life Hindi
इरादे गर नेक हों (irade gar nek ho shayary in hindi)
इरादों में भर दो जान इतनी कि
अनिल जी, सभी शायरी बहुत बढिया है।
आदरणीय ज्योति जी, आपने इस पोस्ट की तारीफ की, इसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद आपका.
very nice superbbbbbbbbb
Best kaamyaabi shayari kya aap ye mere pass bhej sakte ho
Aapke sabhi lekh behad achhe hain