दोस्त कोई तुम सा प्यारा नहीं. Dost Shayary. दोस्त वो होते हैं जो हमारे चेहरे पर ख़ुशी और मुस्कान लाते हैं. कुछ दोस्त इतने अच्छे और प्यारे होते हैं कि इनकी जितनी तारीफ़ की जाये कम है. ऐसे दोस्त हमारे लिए एक वरदान के समान होते हैं. आपके अच्छे दोस्त हों तो आपकी इमेज खुद बन जायेगी. आपके दोस्त ही आपकी पहिचान हैं, कुछ दोस्त ऐसे हैं जो हमारी शान हैं. True friends are like a diamond. True Friendship is a gift for us. Dost Koi Tum Sa Pyara Nahi, Bin Aapke Jindgi Gawara Nahi. Har Mahfil Adhuri Hai Jab Tak Waha Aapki Tarif Nahi. दिल बहुत उदास है आजकल मेरा क्योंकि- Dost Koi Tum sa Nahi. Hindi Shayary.
दोस्ती का मतलब Dosti Ka Matlab Shayary
किसी ने पूछा दोस्ती का असली मतलब क्या है?
उसने बताया हंसकर बताया जहां मतलब होता है वहां दोस्ती ही कहां होती है!
यह भी पढ़िए: Dosti shayary
दोस्त की तारीफ शायरी Dost Ki Taarif Shayary
वो कहते हैं जमीन पर किसी को खुदा नहीं मिलता, शायद उन लोगों को दोस्त कोई तुम सा नहीं मिलता.
सच्ची दोस्ती- Sachchi Dosti Shayary
दोस्ती वही सच्ची जो कायम रहे हमेशा
मेरे दिल को समझे दोस्त हो एक ऐसा
प्यासे को पानी की बूँद चाहिए
दोस्त तेरे दिल में दोस्ती के लिए जगह खास चाहिए.
दोस्त की ख़ुशी अपनी ख़ुशी
या खुदा अपनी अदालत में मेरी जमानत रखना! मैं रहूं ना रहूं मेरे दोस्तों को सलामत रखना!!
दोस्त खास होते हैं शायरी
दोस्ती कभी खास लोगों से नहीं होती, जिनसे हो जाती है वही लोग ख़ास बन जाते हैं.
खुशी के पल शायरी
सुकून सा दिल को मिलता है मेरे दोस्त तेरे दिल में मेरी जगह देख कर.
दोस्त की याद Dost ki Yaad Shayary
मेरे अल्फाजों को इतने ध्यान से ना पढ़ो मेरे दोस्त
कुछ याद आ गया तो.. मुझे भूल नहीं पाओगे!
दोस्त कोई तुम सा प्यारा नहीं शायरी दोस्तों के नाम Dost Shayary
दोस्ती का रिश्ता शायरी Dosti ka Rishta shayary
खुशबू में अहसास होता है
दोस्त का रिश्ता कुछ खास होता है
हर बात जुबां से कहना मुमकिन नहीं
इसलिए दोस्ती का रिश्ता आप होता है.
दोस्त कोई तुम सा प्यारा नहीं…!! Watch this on Hindisuccess.Com यू-ट्यूब चैनल.
दोस्तों आपको ये पोस्ट ‘दोस्त कोई तुम सा नहीं’ कैसी लगी, हमें जरुर बताएं. हमें आपकी प्रतिक्रियाओं का इंतजार रहेगा. पसंद आने पर इसे अपने दोस्तों और चाहने वालों तक अवश्य साझा करें. आप हमारे फेसबुक पेज को भी देख सकते हैं.
लाखों हैं लोग इस दुनियां में पर दोस्त कोई तुम सा प्यारा नहीं!
Very good.
sach hai dost to dost hota koi dusra koi tumsa nahi hota
Nice post dear thanks for sharing this
Very nice.
True friends are like a diamond. True Friendship is a gift for us. Dost Koi Tum Sa Pyara Nahi, Bin Aapke Jindgi Gawara Nahi. Har Mahfil Adhuri Hai Jab Tak Waha Aapki Tarif Nahi.