दोस्त वही जो दोस्ती निभाए; दोस्ती वह है जो वक्त पर काम आये. जिन्दगी अधूरी है दोस्तों के बिना, पल वो खुशी के होते हैं जो आपके साथ गुजारे जाएँ. Dosti, Freindship, Friendlyness are a few nice words give us pleasure and happyness. Dosti Shayary in Hindi. उम्मीद यही है रब से कि साथ छूटे न आपका, धागा जो प्रेम का बंध गया है; वो बंधन है विश्वास का. दोस्तों की अहमियत बहुत है जिंदगी में, खुशनसीब हैं हम कि दोस्ती मंजूर है ये आपको. एक प्यार भरा साथ जो मिला है आपका, शुक्रगुजार हूँ उस खुदा का जिसने ये साथ बनाया हमारा. Inspirational quotes and words on friendship. Beautiful lines about dosti.
दोस्ती एक अनमोल रिश्ता
दोस्ती का रिश्ता हमारे जीवन में बहुत महत्व रखता है. दोस्ती एक अनमोल रिश्ता होता है. मित्रता का रिश्ता परस्पर सहयोग और विश्वास के आधार पर टिका होता है. सुख-दुःख में सच्चे मित्र ही काम आते हैं. सच्चे मित्र हीरे की तरह कीमती और दुर्लभ होते हैं. अच्छे और सच्चे मित्रों से हमेशा मित्रता रखनी चाहिए.
यह भी पढ़िए: रिश्ते निभाए जाते हैं तभी तो रिश्ते कहलाते हैं
रब को ये मंजूर साथ हमारा
साथ देने का वादा किया था जो,
हम अब भी साथ हैं
हाथ थाम लो एक पल के लिए
कल का भरोसा नहीं करता मैं आजकल
आज रब को मंजूर है जो
मैं कल फिर न आऊंगा तो क्या करोगे
आज का पल ही जी लो तो
मैं खुश हो जाऊंगा.
यह भी पढ़िए: बेहतरीन शायरी पार्ट-1
कल मिले न मिले
ये दोस्त तेरी दोस्ती है जो
मैंने दिल से निभाई है
मैं वेवफा नहीं ये जमाना जानता है
तेरे साथ चलने की कसम खाई है
कितनी हसरत थी तुमसे मिलने की
ये सोच कर किसी की आँख भर आई है.
कल मिले न मिले क्या भरोसा
आज तो तक़दीर तेरे पास लाई है.
यह भी पढ़िए: दो दोस्तों की कहानी
दोस्त की वफ़ा शायरी
वफ़ा जो की है
वो हम निभाते हैं
दोस्त आप हैं
ये हम जानते हैं
कर लो यकीन हमारी वफाओं का
बेवफाओं को हम भूल जाते हैं.
यह भी पढ़िए: बेहतरीन शायरी पार्ट-7
Ek Dost Aap Sa
Mang kar bhi rab se ham mang na paye
Dost aap the pahichan na paye
Ek dost aap sa hamne chaha tha
Pyar se bhi pyara sath ham ne paya tha.
Read This Also: Sweet SMS
Beautiful Dosti Shayari
जिन्दगी में किसी मोड़ पर खुद को तन्हा न समझना
साथ हूँ आपके अकेला न समझना
आपसे दोस्ती का वादा किया है
हालात साथ न दें तो बेवफा न समझना
Mis U Friend.
Read Also Quotes About Friendship
Dosti Status in Hindi
सच्चा मित्र वह है जो दर्पण की तरह तुम्हारे दोषों को तुम्हें दिखाए. जो तुम्हारे अवगुणों को गुण बताए वह तो खुशामदी है.
सच्चा दोस्त वही माना जाता है, जो हमारा साथ तब देता है, जब सब हमारा साथ छोड़ देते हैं.
यह भी देखिये:
मित्रता पर अनमोल वाक्य यू-ट्यूब
मित्रता के बारे में सुंदर उद्धरण यू-ट्यूब
मुकद्दर और दोस्ती
बड़ी तफ्तीश हुई इस ज़माने में
शिकवा न किया हमने दूर जाने में
ये मुकद्दर क्या साथ देगा मेरा
मुझसे मेरा दोस्त मिलाने में?
दोस्त से दूर जिंदगी-शायरी
क्या कहा था मैंने
आपसे दूर न रह पाऊंगा
आपसे दूर रहकर अधूरा हूँ मैं
ए-दोस्त जिंदगी रही तो मिलने जरूर आऊंगा.
Dosti ke Pal
दोस्त वही जो दोस्ती निभाए
दोस्ती वह है जो वक्त पर काम आये.
जिन्दगी अधूरी है दोस्तों के बिना,
पल वो खुशी के होते हैं
जो दोस्तों के साथ गुजारे जाएँ.
Dear Friends, “Dosti” के बारे में ये पोस्ट आपको कैसी लगी हमें जरुर बताएं. पसंद आने पर इसे अपने फेसबुक दोस्तों और चाहने वालों तक अवश्य शेयर करें.
Friends show their love in times of trouble, not in happiness.
If friendship is your weakest point then you are the Strongest person in the world.
for Friendship Quotes visit scoopskiller.com