पहचान हाथ की लकीरें रखतीं तो उनसे पूछ लेता.
आपके घर का पता ही मालूम नहीं.
अजनबी तुम नहीं मगर गैर से लगते हो.
क्या हमारे वजूद से तुम्हें इत्तेफाक नहीं.
आपकी पहचान हमारी शान है
दोस्तों से शान होती है,
ना हो दोस्त तो महफिल वीरान होती है.
दोस्ती से ही दुनिया है कायम यारो,
दोस्तों से ही रिश्तों की पहचान होती है.
Pehchan Shayary in Hindi. बेहतरीन पहचान शायरी. Beautiful Short lines for friends.
ये नज़र चुराने की आदत आज भी नही बदली उनकी!
आज मैं खुद से भी बेगाना सा लगता हूँ.
दोस्त तो याद करते हैं….
अब हिचकियाँ आती हैं तो पानी पी लेते हैं.
ये वहम छोड़ दिया कि कोई याद करता है !!
इत्तफाक़ कहूँ या फिर इबादत मेरी.
मिल गए हो तुम पर पहचानते नहीं हो.
दोस्तों अगर आप को ये पोस्ट पसंद आये तो इसे अपने फेसबुक और WhatsApp Friends तक जरुर share करें. आप हिंदीसक्सेस पर एक से बढ़कर एक कहानियां, quotes, nice lines and useful tips पढ़ सकते हैं. आप हमारे FB pages से भी जुड़ सकते हैं.
HSC को पढने और पसंद करने के लिए धन्यवाद.
पहचान हाथ की लकीरें रखतीं तो उनसे पूछ लेता.
आपके घर का पता ही मालूम नहीं.
अजनबी तुम नहीं मगर गैर से लगते हो.
क्या हमारे वजूद से तुम्हें इत्तेफाक नहीं.