Apne Aur Gair Shayary. अपने और गैर बेहतरीन खूबसूरत शायरी जो दिल को छू जाए. कुछ गैर ऐसे होते हैं जो अपना बना गए. कुछ ऐसे मिले जो गैर का मतलब बता गए. राहत भी अपनों से मिलती है, चाहत भी अपनों से मिलती है. अपनों से कभी रूठना नहीं क्योंकि मुस्कराहट भी अपनों से मिलती है.
Apne Aur Gair Shayary Status
तकलीफ देने वालों को भले ही भूल जाओ मगर तकलीफ में साथ देने वाले को कभी न भूलो.
लोग कहते हैं किसी के चले जाने से जिंदगी अधूरी नहीं होती. मगर ये सच है कि लाखों के मिल जाने से एक शख्स की कमी पूरी नहीं होती.
दिन बीत जाते हैं यादें बनकर. बातें रह जाती हैं कहानी बनकर. पर दोस्त तो करीब रहते हैं कभी मुस्कान तो कभी आँखों का पानी बनकर.
Present and Future Shayary in Hindi
द पास्ट इज योर लेसन. द प्रेजेंट इज योर गिफ्ट. द फ्यूचर इज योर मोटीवेशन.
आप कब सही थे इसे कोई याद नहीं रखता. लेकिन आप कब गलत थे इसे हर कोई याद रखता है.
मुस्कुराने वालों को खुशनसीब मत समझो क्योंकि कुछ लोग मुस्कुराते हैं अपना गम छुपाने के लिए.
ढूँढना है तो ख्याल रखने वाला ढूंडो. इस्तेमाल करने वाले तो हजार मिल जायेंगे.
दोस्तों के लिए स्पेशल स्टेटस
“गलती हो तो माफ़ कीजिये अगर अच्छा लगा तो मेरा साथ दीजिये”.
एक बेस्ट शायरी स्टेटस फॉर यू
“ये चेहरा, ये रौनक, ढल ही जायेंगे, इक उम्र क़े बाद. पर हम मिलते रहगें, ताउम्र यूँ ही अल्फाज़ो के साथ”.
Wish you all the best from HindiSuccess.Com. Please comment on this post. You can share with your WhatsApp and FB Friends.
प्रातिक्रिया दे