Sarthak Suvichar Kathan. अच्छे और सार्थक सुविचार जो जिन्दगी में काम आयें. विभिन्न धर्मगुरुओं और धर्म ग्रंथों से संकलित श्रेष्ठ विचार अनमोल कथन. पसंद आयें तो इन्हें अपने दोस्तों तक share करें.
अनमोल कथन Sarthak Suvichar
धन तभी सार्थक है जब धर्म भी साथ हो.
जो लोग मन को नियंत्रित नहीं करते उनके लिए मन शत्रु के समान कार्य करता है.
जिन्दगी एक अमूल्य वरदान है
यह जिन्दगी प्रभु का अमूल्य वरदान है. इसे व्यर्थ न गंवाओ.
मानुष की वास्तविक पूँजी धन नहीं बल्कि उसके विचार हैं. धन तो खरीददारी में चला जाता है, केवल उसके अपने पास रहते हैं.
Read Also- वसुधैव कुटुम्बकम- The Whole world is our own family
शक्ति के साथ शांति भी जरूरी है
जिंदगी में शक्तिशाली होना बहुत जरूरी है. पर शक्ति के साथ शांति भी जरूरी है. हम शक्तिमान के साथ-साथ शांतिवान भी बनें.
चाणक्य ने कहा है- जो व्यक्ति अपनी जिंदगी में समय का ध्यान नहीं रखते उन्हें असफलता और पछतावा ही मिलता है.
Read Also- प्रेरणादायक सुविचार (Part-1)
व्यवहार का मूल्य
अच्छे व्यवहार का आर्थिक मूल्य भले ही न हो लेकिन ये करोड़ों दिलों को जीतने की शक्ति रखता है.
गुरुदेव रवीन्द्रनाथ टैगोर जी का कथन- आस्था वो पक्षी है जो सुबह अँधेरा होने पर भी उजाले को महसूस करती है.
Read Also- ध्येय वाक्य सुभाषित सुविचार भाग-2
Like Hindi Success on Facebook. HSC is also on Google Plus.
Please comment us. Regards and Thanks.
Collection of these useful thoughts by Mr. Anil Sahu.
wow so nice.
nice story
Thanks for your comments.