उजाले पर अनमोल विचार. Ujale Par Anmol Vichar- Thoughts on Light. Ajit Aryan ने कहीं कहा है- उजाले की कदर उन्हें ही होती है जिन्होंने अँधेरा देखा है.
उजाले पर अनमोल विचार
उजाले में तो सब साथ होते हैं लेकिन सच्चाई ये है कि जब अँधेरा होता है तो अपनी परछाई भी साथ नहीं देती है.
जलो जहाँ जहाँ जरुरत हो. उजाले में तो चिरागों के भी मायने नहीं होते.
Read Also- उपकार पर कोट्स अनमोल कथन
Bright Quotes in Hindi
जब मैं भविष्य में देखती हूँ तो वो इतना चमकदार लगता है कि मेरी आँखें जलने लगती हैं.
When I look into the future, it’s so bright it burns my eyes. – Oprah Winfrey.
दुनिया का उसूल है जब तक काम है तब तक तेरा नाम है वरना दूर से सलाम है. जिंदगी में मुश्किलें ही मुश्किलें हैं तब भी हार मत मानो. मुश्किल बड़ी हो तो अपने दिल की सुनो. इसे महसूस करो. इसे मकसद कहते हैं. तुम किसी वज़ह से ज़िंदा हो. हार मत मानो. अपनी आत्मा के उजाले को महसूस करो.
दृढ़ संकल्प और मजबूत इरादे से सफलता मिलनी तय है.
William Shakespeare Quote in Hindi
ये सितारे हमारे भाग्य को तय नहीं करते बल्कि हम खुद तय करते हैं. – विलियम शेक्सपियर.
It is not in the stars to hold our destiny but in ourselves. -William Shakespeare.
यह पोस्ट कैसी लगी कमेंट करके हमें अवश्य बताएं. इस पोस्ट को आप सोशल मीडिया पर अपने मित्रों को शेयर कर सकते हैं. हमें Support करने के लिए Facebook, Twitter, Google Plus और Youtube पर Like, Subscribe और Follow करें.
Thanks for sharing this useful post,
Andhere me hire ki parakh hoti hai
ujaale me to kaanch ke tukde bhi chamakte hai