Positive Inspiring Sayings in Hindi
Positive Inspiring Sayings in Hindi. Great Quotes Status Number 1 Suvichar.
“जिंदगी में किसी से अपनी तुलना मत करो जैसे चांद और सूरज की तुलना किसी से नहीं की जा सकती क्योकि यह अपने समय पर ही चमकते है।”
Great Quotes Status
जब तक आप अपनी समस्याओं एंव कठिनाइयों की वजह दूसरों को मानते है, तब तक आप अपनी समस्याओं एंव कठिनाइयों को मिटा नहीं सकते.
Read Also:
Positive Inspiring Sayings
इस दुनिया में असंभव कुछ भी नहीं| हम वो सब कर सकते है, जो हम सोच सकते है और हम वो सब सोच सकते है, जो आज तक हमने नहीं सोचा|
हिंदी सक्सेस पर आप और भी अच्छे अच्छे प्रेरक विचार, कहानियाँ , ग्रेट इन्सपायरिंग थाट्स, पाजिटिव इन्सपायरिंग थाट्स एंड कोट्स पढ सकते हैं. पसंद आने पर इस पोस्ट को फेसबुक और व्हाट्स एप पर अवश्य शेयर करें.
Great Inspirational Quotes in Hindi
इस दुनिया में पहली बार तुम्हारे रोने पर दुनिया खुश हुई थी, कुछ ऐसे दुनिया से जाना कि तब सारी दुनिया रोए और तुम हँसते हँसते जाओ।
अगर आप कुछ सोच सकते हैं, तो यकीन मानिए आप उसे कर भी सकते हैं।
For Teachers Educational Stories and Contents: www.edutoday.in
India’s Popular Website Education Today.
Energetic Thoughts in Hindi
युद्ध में हारा हुआ इंसान दूसरी बार जीत सकता है, मगर अपने आप से हारा हुआ इंसान कभी नहीं जीत सकता।
सभी विचारों को अपने काम केंद्रित करें। सूर्य की किरणे जलती नहीं परंतु यदि उसकी एक जगा पर केंद्रित करें तो बहुत ताकतवर बन जाती है।
जिंदगी में तपिश कितनी भी हो कभी हताश मत होना.
क्योंकि धूप कितनी भी तेज हो समंदर कभी सूखा नहीं करते.
यह भी पढ़िए: अपने सपनों को साकार करें
Read motivational thoughts and stories in Hindi Website HindiSuccess.com
Great Quotes On Life
जीवन में तीन मंत्र हमेशा याद रखो
* आनंद में वचन मत दीजिये.
* क्रोध में उत्तर मर दीजिये.
* दुःख में निर्णय मत लीजिये.
- मैदान में हारा हुआ इंसान फिर से जीत सकता है.
लेकिन
मन से हारा हुआ इंसान कभी नहीं जीत सकता
“मन के हारे हार है और मन के जीते जीत.” - अगर आप ईमानदारी से मेहनत करते हुए तथा कभी भी धैर्य ना खोते हुए अपने मंज़िल की तरफ़ कदम बढ़ाते है तो दुनिया की कोई भी ताकत तथा कोई भी अड़चन आपको सफ़ल होने से नहीं रोक सकती।
Thanks For Visiting This Website. Please Share This Post.
Anil Sahu.
Thanks For Visiting our website. We hope you enjoyed reading Positive Inspiring Sayings in Hindi.
[…] दोस्तों जब आप रात को साईकिल से कहीं घूमने निकलते हैं तब आपकी साइकिल कितने भी बड़े ऊँचे चढाव को पार कर जाती लेकिन यही साइकिल यदि आप सुबह उसी रास्ते पर चलायें तो आप थोडा झिझकते हैं कि रास्ते का चढाव कितना बड़ा है और शायद ही इसे पार किया जाये? Read Also: Positive Inspiring Sayings in Hindi […]