Prayas par Sarthak Suvichar. Meaningful quotes and thoughts on prayas. Great thought about efforts in Hindi.
आपकी हार ये नहीं साबित करती कि आप अयोग्य हैं बल्कि ये साबित करती है कि आप अपने लक्ष्य के लिए प्रयास कर रहे हैं.
अगर आपकी जिंदगी में परेशानियां बहुत हैं तो समझ लीजिए आपके पास अवसर भी बहुत होंगे , क्योंकि सफलता की सीढ़ी संघर्ष हैं.
Awesome efforts quote
कोशिश आखरी सांस तक करनी चाहिए, या तो लक्ष्य हासिल होगा या अनुभव.
Prayas par Sarthak Suvichar.
सतत प्रयास से सफलता हासिल की जा सकती है.
एक नदी अपनी ताकत से नहीं बल्कि अपने सतत प्रयास के कारण, चट्टान को काटकर अपना रास्ता बना लेती है. इसी प्रकार हमारे निरंतर प्रयास हमें सफलता की ओर ले जाते हैं.
सतत प्रयास और लगातार कोशिश का फल अवश्य मिलता है.
Koshish par William Edward Hickson ke Thoughts
एक सबक जिस पर आपको ध्यान देना चाहिए। कोशिश करो, कोशिश करो, फिर से कोशिश करो। यदि पहली बार में आप सफल नहीं होते हैं, तो फिर से कोशिश करो, कोशिश करो, फिर से कोशिश करो।
Great Thoughts of फ्रैंकलिन डी रूजवेल्ट
कोई एक तरीका लो और इसे आजमाओ। अगर यह असफल रहता है, इसे ईमानदारी से स्वीकार करो और दूसरे की कोशिश करो। लेकिन सबसे बड़ी बात कोशिश करते रहो.
यह भी पढ़िए:
Koshish par Anmol Vichar
जिस तरह एक नोट की कीमत बार बार मोड़ने बार भी कम नहीं होती उसी तरह कई बार हारने के बाद भी आपकी कीमत कम नहीं होती.
सबसे बड़ी कमजोरी
हमारी सबसे बड़ी कमजोरी हार मानने में निहित है। सफल होने का सबसे सटीक तरीका-हमेशा एक बार और कोशिश करना है।
थॉमस अल्वा एडीसन.
प्रयास और चुनौती
अपने आप को चुनौती देने का प्रत्येक प्रयास अपने आप को जानने का श्रेष्ठ प्रयास है.
Wise quote: अगर जीवन में कुछ पाना है
अगर जीवन में कुछ पाना है,तो अपने तरीके बदलो इरादे नहीं.
किसी नये अवसर को इंतजार करने से अच्छा है आपके पास जो विकल्प है उसी कि लिए कार्य करें.
यह भी पढ़िए:
परीक्षा के समय ध्यान से दूर कर सकते हैं तनाव.
धीरूभाई अम्बानी ने कहा है- यदि आप अपने सपने साकार नही करेंगे तो कोई और खुद के लिए आपको भाड़े पर रख लेगा.
कठिन परिश्रम ही सफलता की कुंजी है.
संघर्ष
संघर्ष इंसान को मजबूत बनाता है! फिर चाहे वो कितना भी कमजोर क्यो न हो.
अगर आप बार बार असफल हो रहे हैं तो अपना आत्मविश्वास कभी न खाएं. आत्मविश्वास आपके प्रयासों को शिथिल नहीं होने देगा.
हेनरी डेविड थोरो के शब्दों में- सफलता आमतौर पर उन लोगों को मिलती है जो इसे तलाशने में बहुत व्यस्त हैं.
यह भी पढ़िए: स्वच्छता पर बहुमूल्य विचार (Sanitation Quotes)
सफल होने का राज़
Colin Powell ने सफलता हासिल करने के लिए कितनी सटीक बात कही है-
सफल होने का कोई राज़ नही हैं। यह आपके द्वारा की गयी तैयारी, कठिन परिश्रम और असफलता से सीखने का प्रतिफल हैं.
कुछ आरम्भ करने के लिए क्या जरूरी है
मित्रों, कुछ आरम्भ करने के लिए आप का महान होना कोई आवश्यक नही. लेकिन महान होने के लिए आप का कुछ आरम्भ करना अत्यंत आवश्यक हैं.
यह भी पढ़ें: वात्सल्य पर अनमोल वचन
Thoughts and Quotes About Efforts
अब्राहम लिंकन के शब्दों में – हमेशा याद रखिये कि सफलता के लिए किया गया आपका अपना संकल्प किसी भी और संकल्प से ज्यादा महत्व रखता हैं.
Try again.
Valuable Quotes on Prayas in Hindi
स्वामी परमहंस योगानंद जी के अनुसार लगातार कोशिश इस बात की गारंटी है कि परिणाम निश्चित ही आएगा.
कोशिश से सफलता
कहा भी गया है- सतत प्रयास और लगातार कोशिश का फल अवश्य मिलता है.
सफल होने के लिए सच्ची लगन जरूरी है.
Hard work is the key to success.
सतत प्रयास से सफलता हासिल की जा सकती है।
जूनून आपके काम को शुरू करता है, उम्मीद आपको चलते रहने की प्रेरणा देती है और सतत प्रयास आपके काम को पूरा कर देता है।
दोस्तों आशा है कि प्रयास पर सार्थक सुविचार आपको पसंद आए होंगे. कृप्या कमेंट के माध्यम से हम तक अपने विचार अवश्य पहुंचाएं.. धन्यवाद.
Thanks to reading Hindi Quotes on Prayas.
प्रातिक्रिया दे