Utsahvardhan Shayary: उत्साहवर्धक हिंदी शायरी की इस पोस्ट में आपके उत्साहवर्धन के लिए एक अच्छा संग्रह पेश है.
हिंदीसक्सेस डाट काम पर एक से बढकर एक प्रेरणादायक शायरी का संग्रह है. देखिए:
उत्साह शायरी (Inspirational Quotes)
खोकर पाने का मज़ा ही कुछ और है.
रोकर मुस्कुराने का मज़ा ही कुछ और है.
हार तो जिंदगी का हिस्सा है मेरे दोस्त.
हार के बाद जीतने का मजा ही कुछ और है.

मुश्किलों से भाग जाना आसन होता है ,
हर पहलु ज़िन्दगी का इम्तिहान होता है.
डरने वालो को मिलता नहीं कुछ ज़िन्दगी में ,
लड़ने वालो के कदमो में जहाँ होता है.
है न दमदार Shayari.
Utsahvardhan Shayary
संघर्ष शायरी इन हिंदी
अभी से पाँव के छाले न देखो.
अभी यारो सफ़र की इब्तिदा है.
-एजाज़ रहमानी.
हम वो हैं जहॉ मुश्किलें शर्मिदा हैं…!!
प्रेरणात्मक शायरी इन हिंदी
मंजिल उन्हीं को मिलती है,
जिनके सपनों में जान है.
पंख से कुछ नहीं होता,
हौसलो से ही ‘उड़ान‘ है.
दुआ मांगी थी आशियाने की ,
चल पड़ी आंधियां ज़माने की.
मेरे गम को कोई समझ न पाया,
मुझे आदत थी मुस्कराने की.

ज्ञान देने वाली शायरी
जिन्दगी की राहों में अंधेरा बहुत है,
ये कभी मत कहना.
राहों को रौशन करना है अगर,
तो दिल में सदा उम्मीद की लौ जलाये रखना.
कौन कहता है आसमाँ में छेद नहीं होता यारो.
एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारों.
दोस्तों हमारी वेबसाइट पर आपका स्वागत है. Utsahvardhan शायरी कैसी लगींं, बताएँ.