होम पेज लिंक का संयोजन
ब्लागर पर होम पेज लिंक
Blogger पर बनाये गए blogs की बात करें तो यहाँ ब्लॉगर के डैशबोर्ड पर Pages का आइकॉन स्पष्ट रूप से दिया होता है, जिस पर हम ब्लॉग का होम पेज तो default में रहता ही है. होम पेज के के अलावा यहाँ हम अन्य दूसरे pages को बना सकते हैं. सम्पादित कर सकते हैं publish कर सकते हैं और delete कर सकते हैं. कई बार अक्सर यहीं कुछ mistakes हो जाती है और bloggers को pages को site पर display होने में परेशानी आती है.
साईट पर होम पेज लिंक का सेटअप
Blogger के Layout section में जाकर भी हम pages को प्रबंधित कर सकते हैं. यदि चाहें तो किसी विशेष पोस्ट या वेबसाइट को हम किसी पेज के साथ लिंक कर सकते हैं इससे visitors जब उस पेज पर क्लिक करेंगे तो वो सीधे उस लिंक के पेज पर पहुँच जायेंगे. ब्लॉगर के Layout section पर हमें कई आप्शन भी मिलते हैं जैसे आपके pages को कहाँ पर प्रदर्शित करना चाहते हैं. आप चाहें तो pages को साइडबार में लगा सकते हैं या चाहें तो ब्लॉग में ब्लॉग के शीर्षक(header) के नीचे या फिर सबसे नीचे भी लगा सकते हैं. लेकिन आमतौर पर pages को टाइटल बार (Header) के नीचे या फिर साइडबार(sidebar) में लगाया जाता है.
S.E.O. Friendly Home Page Link
ज्यादातर bloggers अपने ब्लॉग में होम पेज की लिंक को ब्लॉग के टाइटल के नीचे सेट करते हैं. इससे फायदा यह होता है कि किसी भी पेज या पोस्ट को पढने के बाद readers को होम पेज की लिकं सामने ही दिख जाती है और उसे main page को देखने के लिए ज्यादा परेशांन नहीं होना पड़ता. कुछ bloggers होम पेज की लिंक को साइडबार (Side Bar) में लगते हैं. वो भी ठीक है परन्तु Home page की लिंक को पहले होना चाहिए तो ज्यादा ठीक रहता है.ब्लॉगर में ब्लॉग के आखिर में होम पेज की लिंक दी हुई रहती है जहाँ से भी readers होम पेज तक पहुँच सकते हैं.
होम पेज लिंक और साइट नेविगेशन
ब्लॉग के पढने वाले सभी लोग कंप्यूटर या ब्लॉगिंग के जानकार नहीं होते. एक ब्लॉगर को यह बात जरुर ध्यान रखना चाहिए कि उसके पढने वालों को ज्यादा से ज्यादा सहूलियत हो. जब ब्लॉग का navigation user friendly नहीं होता तो users उस ब्लॉग को पढ़ने में असुविधा महसूस करते हैं. ब्लॉग का navigation कैसा है इसका इसके पाठकों(readers) पर बहुत प्रभाव पड़ता है. Home page link ब्लॉग का एक महत्वपूर्ण अवयव है और इसे सही तरीके से और सही स्थान पर होना चाहिये.
ब्लागिंग से संबंधित महत्वपूर्ण लेख
क्या हिंदी ब्लॉगिंग के अच्छे दिन आने वाले हैं?
ब्लॉगिंग की छोटी-छोटी बातें
अनमोल विचारों की पूँजी
छोटी-छोटी बातें
Friends, इस पोस्ट में व्यक्त विचार मेरे अपने हैं. आप इस ब्लॉग पर हिंदी ब्लॉगिंग टिप्स, हिंदी में Motivational stories और articles पढ़ सकते हैं. आप अपने विचारों को comments के माध्यम से हम तक पहुँचा सकते हैं. आपके विचारों का स्वागत है.
धन्यवाद.
अनिल साहू
Bahut hii achhi jankari aapne Apne blog par di hai…
Wakai home page kisi v site ke liye bahut jyada jaruri hai
Itni achhi jankari ke liye bahut bahut aabhar
धन्यवाद किरण जी. हमें यह जानकार बड़ी प्रसन्नता हुई कि जानकारी आपको पसंद आई.