
इसके बाद एक समय आया कि नेट कैफ़े पर भीड़ कम होने लगी और कुछ लोग कहने लगे कि अब तो internet की लोकप्रियता घट गई. समय बदला धीरे धीरे इंटरनेट साइबर कैफे से निकल कर लोगों के घरों में कंप्यूटर के माध्यम से आया. फिर मोबाइल पर इंटरनेट की खबर सुनाई दी. बड़ी उत्सुकता हुई कि ऐसा कैसे हो सकता है? और अगर ऐसा हो तब तो मजे ही मजे हैं. इंटरनेट वेबसाइट ब्लॉग आज जाने-माने शब्द हैं.
इंटरनेट की घर घर तक पहुँच
इंटरनेट कंप्यूटर, लैपटॉप और मोबाइल फोन के माध्यम से आम लोगों तक पहुंचा.वेबसाइट के बाद लोगों को ब्लॉग शब्द सुनाई दिया.इंटरनेट पर वेबसाइट और ब्लॉग बनाना आसान हुआ. कई websites आईं जिन्होंने मुफ्त ब्लागिंग प्लेटफार्म मुहैया कराये जो कि शुरूआती दौर में एक सुन्दर सपना सा लगता था कि काश फ्री में कोई वेबपेज बन जाये जिस पर हम अपनी जानकारी डाल सकें और दूसरे लोगों को हमारे वेबपेज का address दे.
आज के दौर में इंटरनेट ने घर घर तक पहुँच बनाई है. इंटरनेट वेबसाइट ब्लॉग और फेसबुक ने सूचना के संसार को सम्रद्ध कर दिया है.
यह भी पढ़िए हिंदी ब्लागिंग को लोकप्रिय कैसे बनाया जाए
इंटरनेट का मायाजाल और हम इसका कितना और कितना सही इस्तेमाल कर पाते हैं ये हमें निश्चय करना है.पिछली पोस्टें:
- अब दौर है ‘मोबाइल फ्रेंडली’ ब्लॉग का
- दो दोस्तों की कहानी
- सफल ब्लॉग के लिए महत्वपूर्ण है ब्रोकन लिंक चैक करना
- किसी ब्लॉग में ब्रोकन लिंक क्या होतीं है?
- ब्लॉग पेज का महत्व और SEO Tips हिंदी में
Read blogging related articles here in Hindi.
HindiSuccess के नए पोस्ट की जानकारी ई-मेल पर पायें
Very true.
This is the tech age & Internet has made life easy. How we use it is up to us.
Thanks for your nice words on my blog 🙂
Thanks Anita ji. Your blog is inspiring and full with knowledge.
Happy Blogging.
अब इंटरनेट जीवन की दूसरी आवश्यक्ताओं के समान हो चूका है और इससे मोबाइल पर इंटरनेट से आगे बढ़कर अब घर के सारे उपकरण इंटरनेट से जुड़ने वाले है।
आगे आने वाला समय बहुत तकनिकी प्रधान होने वाला है।
जी, सही कहा आपने.
इन्टरनेट अब हर घर की ज़रूरत है और हिन्दी सभी भारतवासियों. सादर.
ब्लॉग :- ज्ञान कॉसमॉस
गूगल+ पेज :- ज्ञान कॉसमॉस गूगल+