गलत कमाई का पैसा Hindi Kahani. जिंदगी कभी-कभी बड़े कठिन इम्तेहान लेती है. इसे ईश्वर की ही माया कहें या अपने कर्मों का फल. गलत इंसान को भी जब कभी भगवान ऐसे दोराहे पर खड़ा कर देता है कि उसकी मति और सारी हेकड़ी चली जाती है. उस दिन रामशरण के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था. रामशरण अपनी छोटी सी दुकान में नशीली वस्तुओं का व्यापार करता था. रामशरण को अपने धंदे पर बहुत नाज था. अच्छी-खासी कमाई हो जाती थी. अपनी दाल रोटी की गुजर बसर के साथ-साथ अपने गलत शौकों को पूरे करने के लिए पैसों की व्यवस्था हो जाती थी. गलत करम की कमाई करने पर भी वह खुश था क्योंकि उसकी रोजी-रोटी का कोई दूसरा जरिया भी तो नहीं था उसके पास. बस एक ये धंदा आराम का था. इज्ज़त खराब होती थी कोई गम नहीं.
गलत कमाई का पैसा और उसका फल Hindi Story
Read More Motivational Stories in Hindi
रामशरण को उसके मित्र रामलाल ने कई बार समझाया कि भाई ये काम ठीक नहीं है. तुम जो नशे का काम कर रहे हो इससे कितनों के बच्चे, कितनों के पति और कितनों के भाई बर्बाद हो रहे हैं. तुम जो धंदा कर रहे हो इससे तुम दूसरे लोगों को भ्रष्ट करने का पाप कर रहे हो. किसी दिन तुम पछिताओगे. मगर रामशरण की समझ में ये बात नहीं आती थी. उसे तो बस कमाई और फायदा नजर आता था……..
(कहानी का शेष भाग जल्दी ही publish किया जायेगा.)
यह हिंदी कहानी आपको कैसी लगी? अगर आपको ये कहानी पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों और Facebook friends तक जरुर शेयर करें. आप अपनी सोच और सुझाव कृपया अपने कमेंट्स द्वारा हमें बताने का कष्ट करें.
यदि आप इस हिंदी वेबसाइट की नई पोस्टों की जानकारी निःशुल्क अपने ई-मेल पते पर प्राप्त करना चाहते हैं तो इस लिंक पर जायें. आप नीचे दिए गए फॉर्म के द्वारा भी इस साईट को मुफ्त सब्सक्राइब कर सकते हैं.
Sir agla part kab tak publish karoge. I am waiting
संदीप जी, अगला भाग आपको जल्दी ही पढने को मिलेगा.
Nice article
Agar ap success story or motivational quotes and facts janana chate ho hindi me visit our website