एजुकेशन टुडे ब्लॉग ने पार किया दस लाख व्यूज का आंकड़ा. Dear friends, मेरी लोकप्रिय English Educational site “Education Today” ने इस महीने अक्टूबर 2016 में दस लाख व्यूज का आंकड़ा पार कर लिया है अर्थात आज दिनांक 30 अक्टूबर, 2016 को इस लोकप्रिय site के टोटल page views 10 लाख से भी ज्यादा हो गए हैं जो की इस वेबसाइट की लोकप्रियता और गूगल पर इसकी बढ़िया position को show करते हैं.
मैंने अपनी पिछली पोस्ट “मेरी दोनों वेबसाइट्स के टोटल पेज व्यूज अब लाखों में” में भी इस बात का उल्लेख किया था कि आने वाले दिनों में इसवेबसाइट के पेज व्यूज में बढ़ोत्तरी हो सकती है. ता 9 जुलाई 2016 को इस वेबसाइट के Total Page Views 8,50,000 (साढ़े आठ लाख) से अधिक थे जो कि चार महीनों में ही 1,91.000 (एक लाख इन्क्यानबे हजार) से भी अधिक हो गए हैं.
एजुकेशन टुडे ब्लॉग क्या है
एजुकेशन न्यूज़ टुडे. किसी भी देश व प्रदेश की तरक्की का आधार एजुकेशन होती है. एजुकेशन टुडे ब्लॉग क्या है? प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा से जुड़े मुद्दों पर संवाद और विमर्श का साझा मंच है. एजुकेशनटुडे एक एजुकेशनल ब्लॉग है. यहाँ पर शैक्षिक महत्त्व के कई मुद्दे और ideas हैं. अलग-अलग देश कैसा एजुकेशन सिस्टम चाहते हैं. स्कूल शिक्षा और डिजिटल साक्षरता से related articles. Education Today covered various educational issues. Read education related stories here.
Education News Today. लोकप्रिय Educational site Education Today ने किया दस लाख व्यूज का आंकड़ा पार
Education Today Status
मेरी इस Popular Educational website “Education Today” को इतना अधिक Popular बनाने और बार-बार इस पर आने और पसंद किए जाने के लिए मैं हिंदीसक्सेस डॉट कॉम के माध्यम से इसके सभी Readers को धन्यवाद और बधाई. आप सब के स्नेह और सहयोग ने इस वेबसाइट के दस लाख व्यूज का गरिमामय आंकड़ा पार करवाया.
गूगल सर्च में इतनी अच्छी पोजीशन
Thanks Readers. इसे गूगल सर्च में इतनी अच्छी पोजीशन दिलवाई. एजुकेशन टुडे भारत के बाहर भी लोकप्रिय है. Now Education-Today is a popular blog of India. यहाँ पर हिंदी सक्सेस डॉट कॉम का भी उल्लेख करना ठीक रहेगा जिसे कि मैंने बहुत बाद में शुरू किया था जो कि अभी ब्लागिंग के शुरूआती दौर में है. हिंदीसक्सेस डॉट कॉम भी अभी से गूगल सर्च में अपनी अच्छी position बनाती जा रही है. It is a famous educational blog.
(दो लाख से ज्यादा Views)
आपका अनिल साहू
www.hindisuccess.com
www.edutoday.in
हमारे ब्लॉग पर हमेशा आपका स्वागत है साहूजी आते हरिएगा ।
आपकी साइटो पर भी आप कमाल का मशाला देते है ' इसके लिए धन्यवाद ।
प्रिय जसवंत जी, आपकी टिपण्णी और तारीफ़ के लिए शुक्रिया आपका.
10 लाख view के milestone को प्राप्त करने पर आपको बहुत बहुत बधाई |
आदरणीय बबीता जी आपकी हार्दिक बधाइयों के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद.
बहुत अच्छी बात है