आज बसंत पंचमी है. आप सभी को माँ सरस्वती के जन्म दिन बसंत पंचमी त्यौहार की शुभकामनायें. पूरे भारत में बसंत पंचमी का त्योहार उल्लास के साथ मनाया जाता है.ये त्योहार हर साल माघ मास में शुक्ल पक्ष की पंचमी के दिन मनाया जाता है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन मां सरस्वती का जन्म हुआ था. बसंत पंचमी के दिन देवी सरस्वती की उपासना पूरे देश में की जाती है, स्कूलों में सरस्वती पूजा का आयोजन किया जाता है.
बसंत पंचमी: देवी सरस्वती की पूजा का विशेष दिन
इस दिन लोग देवी सरस्वती की प्रतिमा स्थापना कर उनकी पूजा अर्चना करते हैं। इस दिन देवी सरस्वती की आरती की जाती है, मिसरी, दूध, दही, तुलसी, शहद मिलाकर पंचामृत का प्रसाद बनाकर मां को भोग लगाया जाता है। इस दिन का सभी भारतवासियों के लिए खास महत्व है.
बसंत ऋतु के इस उल्लासमय पर्व की हार्दिक शुभकामनायें
बसंत पंचमी त्यौहार की शुभकामनायें
विद्या की देवी वीणावादिनी माँ सरस्वती का आप सब पर आशीर्वाद तथा स्नेह सदीव बना रहे. आप सब के लिए हिंदीसक्सेस डॉट कॉम परिवार की ओर से बसंत पंचमी त्यौहार की हार्दिक शुभकामनायें.
Happy Basant Panchmi
Friends, You can read here Inspirational stories, motivational articles, Quotes in Hindi. Hindisuccess website wishes Basant Panchmi. Best wishes for your happy future.
Aap sabhi ko meri oor se bhi..
Aapko bhi meri taraf se BASANT PANCHMI ki hardik subhkamnayen……….
आपको भी वसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं