Best Dosti Shayari मज़ेदार दोस्ती शायरी हिंदी में. Best Loving Friendship Shayary Collection. Dosti Shayari for friends. Collection for Friends in Hindi. बेस्ट dosti-shayari, beautiful shayari.
हम वक्त गुजारने के लिए
दोस्तों को नही रखते,
दोस्तों के साथ रहने केलिए वक्त रखते है.
खूबसूरत सा एक पल किस्सा बन जाता है,
जाने कब कौन ज़िंदगी का हिस्सा बन जाता है |
कुछ लोग ज़िंदगी में मिलते हैं ऐसे,
जिनसे कभी ना टूटने वाला रिश्ता बन जाता है.
झूठा अपनापन तो हर कोई जताता है,
वो अपना ही क्या जो पल पल सताता है,
यकीं न करना हर किसी पर क्यूंकि,
करीब कितना है कोई यह तो वक्त बताता है.
इश्क ओर दोस्ती मेरे दो जहान है,
इश्क मेरी रुह, तो दोस्ती मेरा ईमान है,
इश्क पर तो फिदा करदु अपनी पुरी जिंदगी,
पर दोस्ती पर, मेरा इश्क भी कुर्बान है.
Visit बेस्ट फ्रेंडशिप कोट्स इन हिंदी
दोस्त को भुलाना
कोई दोस्त कभी पुराना नहीं होता,
कुछ दिन बात न करने से बेगाना नहीं होता,
दोस्ती में दुरी तो आती रहती हैं,
पर दूरी का मतलब भुलाना नहीं होता.
भूलना चाहो तो भी याद हमारी आएगी!
दिल की गहराई मे हमारी तस्वीर बस जाएगी!!
ढूढ़ने चले हो हमसे बेहतर दोस्त!
तलाश हमसे शुरू होकर हम पे ही ख़त्म हो जाएगी!!
Read Also: Friendship Shayary Dil Se
तुम्हारी इस अदा को क्या जवाब दूँ
अपने दोस्त को क्या उपहार दूँ
कोई अच्छा सा फूल होता तो माली से मांग लेता
अपने दोस्त को क्या उपहार दूँ.
Yadon se judkar yad aate ho aap,
Yad aakar yad ban jate ho aap.
Yadon hi yadon me har jagah nazar aate ho aap,
Kyun yadon ko bhi yadgaar bana jate ho aap.
Read Also जिंदगी एक शायर की नजर से (बेहतरीन शायरी-2)
दुनिया में हजारों रिश्ते बनाओ
लेकिन उन हजारों रिश्ते में से
एक रिश्ता ऐसा बनाओ की…
जब हजारों आप के खिलाफ़ हो
तब भी वह आपके साथ हो.
क्यूँ मुश्किलों में साथ देते हैं दोस्त
क्यूँ गम को बाँट लेते हैं दोस्त
न रिश्ता खून का न रिवाज से बंधा है
फिर भी ज़िन्दगी भर साथ देते हैं दोस्त.
Read Also बेहतरीन शायरी Part-3
Best Dosti Shayary SMS
Bhej kar SMS dil se yaad kia hai,
Phir na kehna ki maine bhula dia hai,
AB na koi bahana tumhara hoga,
Dekh ker SMS hamara apko muskurana hoga.
Thanks to read Best Dosti Shayary.
अजनबी गलियों से हम गुजरा नहीं करते,
दर्द-ए-दिल हम लिया और दिया नहीं करते,
ये दोस्ती का रिश्ता सिर्फ तुमसे है,
वर्ना इतने मैसेज हम भी किसी को किया नहीं करते.
Best Dosti Shayary Status in Hindi
Ek Din Zindagi Aise Muqaam Par Pahuch Jayegi,
Dosti To Sirf Yaadon Me Reh Jayegi,
Har Cup Coffee Ki, Yaad Doston Ki Dilayegi,
Aur Haste-Haste Aankhein Fir Nam Ho Jayegi.
Dosti Attitude Status in Hindi
कभी रूठकर कभी मनाकर,
कभी हंसकर कभी रुलाकर.
तेरी दोस्ती ने सिखाया है
हर पल जीना मुस्कुरा कर.
मुस्कुराती सुबह का
स्वागत करो मुस्कुरा कर.
दोस्त दिल के करीब होते हैं
जो दिल के हो करीब उसे रुसवा नहीं करते,
यूँ अपनी दोस्ती का तमाशा नहीं करते,
खामोश रहोगे तो घुटन और बढ़ेगी,
अपनों से कोई बात छुपाया नहीं करते।
Pyari Dosti Status
जिंदगी हर पल कुछ खास नहीं होती,
फूलों की खुशबू पास नहीं होती,
मिलना हमारी तक़दीर में था वरना,
इतनी प्यारी दोस्ती इत्तेफाक नहीं होती.
Best Dosti Shayary
आपकी पलकों पर रह जाये कोई,
आपकी सांसो पर नाम लिख जाये कोई,
चलो वादा रहा भूल जाना हमें,
अगर हमसे अच्छा दोस्त मिल जाये कोई।
याद करते हैं दोस्तों को,
यादों से दिल भर आता है,
कभी साथ जीते थे सही,
आज मिलने को दिल तरस जाता है.
तक़दीर लिखने वाले एक एहसान करदे,
मेरे दोस्त की तक़दीर मैं एक और मुस्कान लिख दे,
न मिले कभी दर्द उनको,
तू चाहे तो उसकी किस्मत मैं मेरी जान लिख दे.
प्रातिक्रिया दे