Lovely Budhwar Shayary
चाहे हजारों लोग प्यार के मैसेज करें, पर दिल को सुकून तभी मिलता है जब किसी अपने का मैसेज आये.
साथ छोड़ने वालों को तो बस बहाना चाहिए. निभाने वाले तो मौत के दरवाजे तक साथ नहीं छोड़ते.
कभी-कभी इंसान सच में थक जाता है खामोश रहते-रहते, दर्द सहते-सहते. उम्मीदें रखते-रखते, रिश्ते निभाते-निभाते. कुछ रिश्तों को दर्द होते हुए भी सम्भालना पड़ता है.
कभी-कभी हम किसी के लिए उतना जरूरी नहीं होते जितना हम समझते हैं.
Budhwar Special Day Shayary.
गलती होने पर साथ छोड़ने वाले बहुत होता हैं. गलती होने पर समझा कर साथ निभाने वाले कम मिलते हैं. कुछ लोग हीरे कि तरह होते हैं जो खुद भी असली हैं और हमें भी असली बना देते हैं.
HindiSuccess के नए पोस्ट की जानकारी ई-मेल पर पायें
प्रातिक्रिया दे