Urja Par Anmol Vichar उर्जा कथन. स्वामी विवेकानंद ने कहा है स्वंय को कमजोर समझना सबसे बड़ा पाप है. स्वामी जी का प्रसिद्ध विचार है- “Arise, awake and stop not till the goal is reached”. उठो, जागो और तब तक नहीं रुको जब तक लक्ष्य ना प्राप्त हो.
उर्जा पर अनमोल विचार
सकारात्मक व्यक्ति दूसरों में भी उर्जा का संचार करते हैं.
जिंदगी तूफ़ान के चले जाने का इंतजार में नहीं है. जिंदगी बारिश में भी भीग लेने के आनंद में है.
यह भी पढ़िए: चाणक्य के अनमोल विचार पार्ट-5
इंसान को कठिनाइयों की आवश्यकता होती है क्योंकि सफलता का आनंद उठाने के लिए ये जरूरी हैं.
अपनी बहुमूल्य उर्जा को व्यर्थ की बातों में खर्च न करें.
दोस्तों! यह Hindi Quotes आपको कैसे लगे? यदि यह आपको अच्छे लगे तो आप इन Quotes को Share कर सकते हैं. इसके अतिरिक्त आप अपना Comment दे सकते हैं.
Presented By
Anil Sahu.
Thanks to reading this post. Please share it to your Facebook Friends if you like this.
प्रातिक्रिया दे