World Blood Donation Day 14 June
World Blood Donation Day is celebrated on 14 June in the world. Lets know more about this day.
14 जून – विश्व रक्तदान दिवस ( World Blood Donation Day ).
विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा इस दिन को रक्तदान दिवस के रूप में घोषित किया गया है.
What is World Blood Donor Day 14 June?
लोगों को रक्तदान की मुहिम में शामिल करने के लिए वर्ष 2004 से 14 जून को विश्व रक्तदान दिवस के तौर पर मनाने का फैसला किया गया. अपने समय के विख्यात ऑस्ट्रियाई जीवविज्ञानी और भौतिकीविद कार्ल लेण्डस्टाइनर का जन्म 14 जून को ही हुआ था.
कार्ल लेण्डस्टाइनर (जन्म- 14 जून 1868 – मृत्यु- 26 जून 1943) की याद में उनके जन्मदिन के अवसर पर दिन तय किया गया है.
Great Quote on Blood Donation
रक्त का दान आपके लिए कुछ मिनट का मतलब है लेकिन किसी और के लिए यह जीवनकाल है.
Friends, रक्त दान एक महान सामाजिक कार्य है, जब भी मौका मिले रक्तदान जरुर करे.
Hindisuccess.Com wishes you for this great day.
प्रातिक्रिया दे