शिक्षक दिवस की शुभकामना. Happy Teachers Day.
भारत के पूर्व राष्ट्रपति, प्रख्यात शिक्षाविद्, महान विचारक भारत रत्न सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन की जयंती पर उनको सादर नमन.
गुरु की महिमा का जितना बखान किया जाए उतना कम है. गुरु की महिमा का वर्णन करते हुए शब्द कम पड़ जाते हैं. ऐसे गुरु के श्री चरणों में बारम्बार नमन.
Happy Teachers Day
करता करे न होय, गुरु करे सो होय.
सात दीप नौ खंड में गुरु से बड़ा न कोई.
शिक्षक दिवस के पावन पर्व पर आप सभी को मंगल कामनाएं. सभी गुरुजनों को हार्दिक शुभकामना और बधाई.
हिंदी सक्सेस परिवार आप सभी के उज्जवल भविष्य की मंगल कामना करता है.
शिक्षक दिवस की शुभकामना (Teacher’s day Wishes)
शब्द भी छोटे पड़ जाएँ, ऐसी है गुरु की महिमा. जिन गुरुजनों ने मुझे शिक्षा दे कर एक योग्य इंसान बनाया उनके लिए शुभकामनाओं से भरा नमन. इसे ही हमारी तरफ से एक छोटा सा उपहार समझिये. हम आशा करते हैं ये आपको याद दिलाएगा कि आप कितने महान टीचर थे. एक टीचर की भूमिका जिंदगी में कभी ख़त्म नहीं होती. गुरुजनों का आशीर्वाद हमेशा चाहिए होता है. एक गुरु ही होता है जो हमेशा हमारा शुभचिंतक होता है.
जिंदगी में कुछ पाना हो तो अपने शिक्षक का सम्मान करो. अध्यापक ही हमें इंसान बनने की शिक्षा देते हैं. जग में हमारे अध्यापक जैसा कोई दूसरा नहीं. इनका ऋण हम कभी नहीं चुका सकते. आज हम जो भी हैं, जिस मुकाम पर हैं हमारे गुरुजनों के बिना ये संभव नहीं था.
शिक्षक की भूमिका
हर इंसान की सफलता की नींव में एक शिक्षक की भूमिका अवश्य होती है. बिना प्रेरणा के किसी भी ऊंचाई तक पहुंचना असंभव है.
एक अच्छे शिक्षक को अपनी तारीफ़ की चाहत नहीं होती. उसे महंगे उपहार भी वो ख़ुशी नहीं दे पाते जो ख़ुशी उसे अपने शिष्य की प्रशंसा सुनकर मिलती है. कहा जाए तो हमारी सफलता में खुश होने वाला शिक्षक ऐसा प्राणी है जिसे हम कभी Thanks कहना भी जरूरी नहीं समझते.
A teacher always wish our best. शिक्षक दिवस की शुभकामना. Thanks to teachers.
अनिल साहू (शिक्षक).
CEO & Founder of ‘Hindi Success‘ & ‘Education Today‘.
Please share this post to your techers and friends via Facebook and WhatsApp. We also welcome your comments. feel free to write us.
जीवन मैं आगे बढ़ने के लिए बहुत बढ़िया लेख धन्यवाद
Hello
Such a nice article on teachers day.
शिक्षक दिवस के अवसर पर बहुत ही अच्छी पोस्ट शेयर की आपने। इसके लिये धन्यवाद। काफी वक्त से आपने कोई नयी पोस्ट साइट पर अपडेट नहीं की इसका कारण क्या है?