Gudi Padwa Festival Celebration in Hindi.
Happy Gudi Padwa Festival
गुड़ी पड़वा के दिन हिन्दू नव संवत्सरारम्भ माना जाता है। चैत्र मास की शुक्ल प्रतिपदा को गुड़ी पड़वा या वर्ष प्रतिपदा या उगादि कहा जाता है। इस दिन हिन्दु नववर्ष का आरम्भ होता है। ‘गुड़ी’ का अर्थ ‘विजय पताका’ होता है।
गुडी पडवा के विभिन्न स्थानों पर नाम
इसे संवतसारा या संवत (Samvatsara) भी कहा जाता है. वहीं दक्षिण भारत में उगाडी (Ugadi 2019) के नाम से इस दिन को सेलिब्रेट किया जाता है.
Gudi Padwa Festival is a popular Festival in India.
गुडी पाडवा का खास व्यंजन
गुड़ी पड़वा के दिन पूरन पोली बनाने का रिवाज है. पूरन पोली महाराष्ट्र में बनाई जाने वाली डिश है. यह महाराष्ट्र की एक पारम्परिक स्वीट डिश है. गुड़ी पड़वा पर महाराष्ट्र में पूरन पोली बनाई जाती है. गुड़ी पड़वा के दिन घर पर ही पूरन पोली बनाने का रिवाज बहुत पुराना है. यहां चने की दाल की पूरन पोली बहुत पसंद की जाती है. यह खाने में खूब पसंद की जाती है.
गुडी पाडवा मुबारक हो.
अनिल कुमार साहू.
HindiSuccess.com
Happy Gudi Padwa & Happy New Year.
प्रातिक्रिया दे