एकांत पर अनमोल कथन
Ekant par Anmol Vichar. LONELINESS QUOTES in Hindi. अकेलापन और एकांत पर अनमोल वचन
एकांत पर अनमोल वचन और सूक्तियां
एकांत का अपना एक अर्थपूर्ण स्थान है। आजकल कोरोनावायरस कोविड 19 के संकट के समय isolation, quirentine, detention, social distancing जैसे की शब्द सुनने को मिल रहें हैं। आइए आज हम एकांत, अकेलापन पर अनमोल वचन और सूक्तियां पढ़ते हैं।
एकांत का सदुपयोग
जिंदगी में हर प्रकार के समय का अपना अलग महत्व है। समझदार व्यक्ति इस का सही उपयोग कर लेता है।
यह भी पढ़िए: लाक डाउन कोट्स और शायरी
लानलीनेस कोट्स इन हिंदी
यदि व्यक्ति एकांत का सदुपयोग करे तो जीवन में बहुत कुछ पा लेता है मगर एकान्तता को निराशा में जीने वाले लोग सब कुछ खो देते हैं.
जो इन्सान अकेला होने के उपरान्त भी अपनी राह पर बढ़ते जाता है दुनियां से कई मील आगे बढ़ जाता हैं.
यह भी पढ़िए: संयम पर अनमोल कथन
DEVELOPING A POSITIVE OUTLOOK – WISE WORDS
अकेलेपन में हितकारी वचन
मनुष्य के जीवन में कई तरह के मोड़ आते हैं। अनेकों बार उसे स्वंय के हितार्थ एकांत और अकेलेपन का चुनाव करना पड़ता है। ऐसे में उसके विवेक और बुद्धि की परीक्षा होती है। बुद्धिमान कहते हैं कि कठिन समय में बहुत ही सावधानी से काम लेना चाहिए।
यह भी पढ़िए: टाप पैरेंट एप
अक्सर अकेलेपन में लोग गलत निर्णय ले लेते हैं अपने एकांत को मिटाने के लिए वे बुरे इंसान का हाथ थाम लेते है या किसी की सहायता लेकर उनके एहसान तले दब जाते हैं.
यह भी पढ़िए: संस्कार पर अनमोल कथन
चाणक्य के अनमोल विचार Chanakya Quotes Part 5
एडवर्ड गिब्बन ने कहा है-
“मैं उससे अधिक एकाकी कभी नहीं होता, जब अपने पास होता हैं।”
कल्पनाशीलता और एकांतवास
जे. आर. लॉवेल के शब्दों में-
“चरित्र का निर्माण करने के लिए समाज का होना जितना आवश्यक है, उतना ही एकांत कल्पनाशीलता के लिए आवश्यक होता है।”
इस विषय में गेटे के बहुमूल्य विचार हमें अवश्य पढ़ना चाहिए-
“जब कोई महत्वपूर्ण कार्य किया जा रहा हो और व्यक्ति का मन शांत हो, उस समय एकांत से अधिक श्रेष्ठ वस्तु कुछ नहीं होती है”
पोस्ट पढ़ने के लिए सभी का आभार।
दोस्तों हिंदी सक्सेस डाट काम पर आप विभिन्न प्रकार की जानकारी और सुंदर सुविचार पढ़ सकते हैं। हम गेस्ट पोस्ट भी स्वीकार करते हैं। अगर आप लेखक हैं और लिखने में रूचि रखते हैं तो यह आपके लिए एक अच्छा मौका है। आप हमें अपनी पोस्ट लिखकर भेज सकते हैं। पसंद आने पर हम इसे प्रकाशित करेंगे। धन्यवाद।
Super quotes.
अकेले रहना कोई कमजोरी नहीं है. बेवकूफ लोग इसे हताशा की तरह देखते है और समझदार इसे एक मौके की तरह देखते है. अकेले में कुछ समय खुद को देना मतलब खुद को समझना आपकी पोस्ट में लिखे motivational quotes इन्ही सब बातो को इंगित करते है.
धन्यवाद