Health Quotes Anmol Vichar. स्वास्थ्य पर अनमोल विचार।
हमारे अच्छे स्वास्थ्य से ज्यादा महत्वपूर्ण कुछ भी नहीं – यह हमारी प्रमुख पूंजीगत संपत्ति है। – अर्लेन स्पेक्टर
संतोष ही असली धन है।
-अल्फ्रेड नोबेल।
अच्छा स्वास्थ्य आतंरिक शक्ति, शांत मन और आत्मविश्वास लाता हैं, जो कि बहुत महत्त्वपूर्ण है। – दलाई लामा.
Read also: स्वच्छता पर बहुमूल्य विचार
Famous Quote on Health
रोकथाम इलाज से बेहतर है। – डेसिडरियस इरास्मस।
जब धन खोया तो कुछ भी नही खोया, जब स्वास्थ्य खोया तो कुछ खोया, जब चरित्र खोया तो सब खोया।
स्वास्थ्य ही सबसे बड़ा धन है।
Read also: WHAT INDIA HAS DONE TO FIGHT COVID-19
Healthy health care tips
Take fruits and salad in your diet. Fruits keep our body healthy and fresh. Healthy food and healthy lifestyle keep you healthy and sound during exams. Good health tips are always helpful for students. There are many simple health tips for everyday living.
Read Full Post:
स्वास्थ्य पर बहुमूल्य विचार Short Health Tips
नींद वह सुनहरी श्रृंखला है जो स्वास्थ्य और हमारे शरीर को एक साथ जोड़ती है। – थॉमस डेकर।
यह भी पढ़िए: लाकडाउन पर शायरी और स्लोगन
बुद्धिमान कथन: Quotes about health and wellness.
हैल्दी कोट्स इन हिंदी
जल्दी सोना और जल्दी उठना, आदमी को समृद्ध, स्वस्थ और बुद्धिमान बनाता है।” – बेंजामिन फ्रैंकलिन।
अपने शरीर को स्वस्थ रखना हमारा कर्तव्य है, अन्यथा हम अपने दिमाग को मजबूत और स्पष्ट नहीं रख पाएंगे।
– गौतम बुद्ध।
स्वास्थ्य पर चाणक्य के विचार
आवश्यकता से कम भोजन करना ही स्वास्थ्य प्रदान करता है।
-आचार्य चाणक्य।
Read Also: 10 Study Tips in Hindi.
स्वास्थ्य ही सबसे बड़ी दौलत
हमारा स्वास्थ्य हमारी सबसे बड़ी दौलत है, इसका एहसास हमें तब होता है जब हम इसे खो देते हैं.
स्वास्थ्य ही सबसे बड़ी दौलत है सोने चांदी के टुकड़े नहीं.
स्वास्थ्य के बिना जीवन जीवन नहीं है. यह सिर्फ एक आलस्य और दुख की अवस्था है. मृत्यु का प्रतिबिंब है.
शीघ्र सोने और प्रातः जल्दी उठाने वाला मानव आरोग्यवान भाग्यवान और ज्ञानवान होता है.
स्वास्थ्य बहुत बड़ा धन
सच में स्वास्थ्य बहुत बड़ा धन है. कहा भी है एक तंदुरुस्ती और हजार नियामत. यानि यदि शरीर स्वस्थ है तो सब कुछ है और यदि शरीर ही स्वस्थ नहीं है तो दुनिया भर के ऐसो आराम किसी मतलब के नहीं रहते.
दोस्तों हमारा आज का संकलन Health Quotes आपको कैसा लगा कृपया कमेंट कर कर हमें अवश्य बताएं.
धन्यवाद.
bohut hi acche quotes hai