दीक्षा एप : Lockdown में शिक्षकों के लिए बहु-उपयोगी डिजिटल एप. दीक्षा एप: DIKSHA APP पर हिंदी में जानकारी. Training modules, textbooks तथा अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां.
डिजिटल लर्निंग एप्लीकेशन दीक्षा एप
सरकारी स्कूलों के शिक्षकों के प्रशिक्षण के लिए उपयोगी एप। #दीक्षाएप से संबंधित अधिक जानकारी।
दीक्षा एप पर आनलाइन पढ़ाई.
Download link: https://bit.ly/dikshadownload
Note: ये लिंक case sensitive है। अतः सही link enter करने पर ही ऐप तक पहुंच होगी।
दीक्षा एप: DIKSHA APP पर हिंदी में जानकारी.
दोस्तों आज लाक डाउन के समय जब सारे स्कूल और कॉलेज बंद है तो ऐसे में शिक्षकों को अपने ज्ञान का उन्नयन करने के लिए और नई नई जानकारियां प्राप्त करने के लिए उनका उन्मुखीकरण आवश्यक है. इसी दिशा में दीक्षा नाम का यह एक बहुत ही कारगर और प्रभावशाली ऐप है.
CM-RISE information in Hindi
Lockdown me School aur training institutes बंद होने के कारण सरकार अब मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए शिक्षक और विद्यार्थियों के लिए मोबाइल एप्लीकेशन जैसे नए माध्यमों पर फोकस कर रही है. CM-RISE इसी प्रकार का एक नया कार्यक्रम है.
How to search CM-Rise course
CM-Rise course and दूसरे कोर्स search कैसे करें इसकी जानकारी आपको आगे मिलेगी. पोस्ट पढ़ते रहें.
इस लोकप्रिय प्रशिक्षण माड्यूल को आप कई तरह से सर्च कर सकते हैं.
Read also: खबरी एप Creaters के लिए बहुत बढ़िया प्लेटफार्म
खोज बॉक्स (Search box) से कोर्स कैसे ढूंढें
प्रशिक्षण पेज के सबसे ऊपर खोज बॉक्स में CM-Rise लिखकर.
माड्यूलकोड से कोर्स कैसे ढूंढें
Training page ke search box me module code likh kar search karke.
यह भी पढ़ें: खबरी एप पर हिंदी पोस्ट सुनिए.
Diksha App: Manually कोई course ढूंढना
Course materials ko mere पाठ्यक्रम, नामांकन हेतु उपलब्ध और latest trainings ke द्वारा.
आगे पढ़े-
मेरा कोर्स पूरा हो गया यह पता कैसे चलेगा?
कोर्स पूरा करने पर आपको दीक्षा मोबाइल एप्लीकेशन के screen par hi ek संदेश लिखा दिखाई देगा।
Note: Course complete करने के लगभग एक सप्ताह के अंदर certificate मिलता है. इसलिए थोड़ा इंतजार कर लें और परेशान न हों.
यह भी देखें: 5Apps for IIT Students
Online कुछ छोटे और रचनात्मक कोर्स: दीक्षा एप पर
यहां हम एक बहुत ही छोटा और मजेदार training module “सिक्के का हिस्सा” का स्क्रीन शॉट दे रहे हैं. यह प्रशिक्षण माड्यूल बहुत ही अच्छा है.
दीक्षा एप पर प्रशिक्षण कैसे खोजें
पोस्ट में आगे दीक्षा एप पर प्रशिक्षण कैसे करें इसकी जानकारी दी गई है. जानकारी देखने के लिए पूरी पोस्ट पढ़िए.
सीएम राइज कोर्स कैसे करूं बताइए.
सीएम राइज कोर्स एक शुरूआती कार्यक्रम है. इस के welcome video me is program ke uddeshya aur Swaroop ke bare me bataya gaya hai.
CM-Rise प्रशिक्षण ki link: यहां हम एक लिंक दे रहे हैं. Course 1 intro link.
Training modules aur trainings alag alag state ke hisab se alag-alag ho sakti hain.
काम की और महत्त्वपूर्ण बात यह है कि इस ऐप पर प्रशिक्षण संबंधी सीखने की ढेर सारी सामग्री उपलब्ध है.
शिक्षक private ya government kisi bhi school me hain in training modules ka Labh ले सकते हैं. Teachers जो सरकारी स्कूलों में नहीं हैं वे ई मेल द्वारा लागिन कर पाएंगे.
यूनिक आईडी और पासवर्ड के द्वारा government employees login कर पाएंगे.
दीक्षा एप की खूबियां
इस ऐप की एक नहीं अनेकों खूबियां हैं जो शिक्षक लाक डाउन में घर पर रहकर अपने ज्ञान को बढ़ाना चाहते हैं बच्चों को पढ़ाने वाली पाठ्य पुस्तकों का घर पर ही अध्ययन करना चाहते हैं तो वह इस ऐप के माध्यम से बहुत आसानी से यह काम कर सकते हैं.
दीक्षा के विषय में समस्याएं और समाधान
मैंने प्रशिक्षण पूरा कर लिया है लेकिन प्रमाण पत्र जारी नहीं हुआ?
मेरे प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र कैसे मिलेगा प्लीज बताएं.
दीक्षा एप से मोबाइल पर पढ़िए किताबें
मेरे पास किताबें नहीं हैं. क्या दीक्षा एप पर किताबें देख सकते हैं
दोस्तों दीक्षा एप्प डाउनलोड करने पर आपको किताबें डाउनलोड करने की भी सुविधा उपलब्ध होगी. यहा एन सी ई आर टी (NCERT) की विभिन्न विषयों की किताबों का भंडार है.
लाकडाउन में शिक्षक और विद्यार्थियों को घर पर ही किताबें मोबाइल ऐप पर पढ़ने को मिलेंगी. बस जरूरत इस ऐप्प को डाउनलोड करने की है.
पुस्तकों को मोबाइल पर ही सीधे पढ़ सकते हैं. हैं न आसान और मजेदार बात…?
अब lockdown में भी रहिए update.
दीक्षा आनलाइन डिजिटल लर्निंग एप
Hindisuccess.com inspirational Article, Quotes, कहानियों के अलावा कई महत्वपूर्ण जानकारियां भी आप के लिए publish करता है। इसी कड़ी में आज भी हम एक बहुत ही अच्छे मोबाइल एप्लीकेशन के बारे में जानकारी लाए हैं।
दीक्षा एप पर प्रशिक्षण में कैसे भाग लें
Step by Step जानकारी अपडेट
Digital training app mp
Education portal MP apps
Madhya Pradesh DIKSHA APP
इस post me aapko step by step Deeksha ap ke bare me jankari. MP Education Portal par kai aps hain. M-PARIKSHA Mitra, m-shiksha mitra app aadi. DIKSHA digital learning app interesting video aur jankari ke Madhyam se aapko kai भाषाओं में विषय वस्तु मुफ्त डाउनलोड करने और training lene ki suvidha deta hai.
DIKSHA ek smart learning app hai. दिक्षा एप्प par very useful information और सीखने सिखाने की samagri available he.
दीक्षा ऐप प्ले स्टोर से डाउनलोड करने की लिंक
DIKSHA-APP Google Play Store से download किया जा सकता है। यहां पर इसकी link भी दी गई है।
The DIKSHA platform offers teachers, students and parents engaging learning material relevant to the prescribed school curriculum.
आगे पढें- दीक्षा एप्प से प्रशिक्षण कैसे करें
Teachers have access to aids like lesson plans, worksheets and activities, to create enjoyable classroom experiences. Students understand concepts, revise lessons and do practice exercises. Parents can follow classroom activities and clear doubts outside school hours.
दिक्षा एप्प पर कई पाठ्य पुस्तकें, पाठ्य योजना,वर्क शीट and activities hain.
पढ़िए: एम शिक्षा मित्र एप के फायदे
इस ऐप में शिक्षकों के लिए विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण से संबंधित जानकारियां पढाई संबंधित अनेकों वीडियो आदि भरपूर मात्रा में उपलब्ध हैं। और यही नहीं इसमें स्कूलों में पढ़ाई जाने वाले विभिन्न विषयों को समाहित किया गया है तो यह एक बहुत ही महत्त्वपूर्ण।
Science, Mathematics, Social Study, Hindi language आदि subjects par majedar aur aasan learning aur training modules uplabdh hai.
🎊🎊Direct Dil Se
Diksha app information in Hindi.
दीक्षा ऐप से जुड़ी कुछ खास समस्याएं और समाधान
ऐप लाग इन नहीं हो रहा, क्या करूं?
दीक्षा एप पर भाषा कैसे चुनें?
ऐप लाग इन हो गया मगर मेरी यूनिक आईडी नहीं दिखाई दे रही, क्या करें?
ऐप पर प्रशिक्षण कैसे करें? बताइए.
इस पोस्ट में आप की हर समस्या हल करने का प्रयास किया जाएगा। जल्दी ही इस पोस्ट को अपडेट करने की कोशिश की जाएगी। आप अपने प्रश्न हमें कमेंट में लिख सकते हैं।
#dikshapp #Diksha #app #online #teacher #training #app.
#दीक्षा मोबाइल एप्लिकेशन।
दीक्षा एप उपयोग कैसे करें।
आनलाइन शिक्षक प्रशिक्षण एप
एन सी ई आर टी ने सफलता पूर्वक किया लांच Diksha online teachers training app.
एजुकेशन पोर्टल पर पे स्लिप कैसे निकालें?
दीक्षा ऐप कई भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है।
यहां हम कुछ screen shot दे रहे हैं।

प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
दीक्षा एप क्यूआर कोड से पाठ्यक्रम के पाठ डाउनलोड कर सकते हैं।
दीक्षा एप पर अपनी भाषा कैसे चुने.
शिक्षकों के लिए खास तौर से बनाए गए इस ऐप में जब आप डाउनलोड करते हैं तो सबसे पहले आपको अपनी भाषा चुनने का विकल्प आता है यहां आप हिंदी अंग्रेजी गुजराती मराठी पंजाबी आदि भाषाओं में से अपनी इच्छा अनुसार भाषा चयन कर सकते हैं.
समस्या- दीक्षा एप पर मुझसे गलत भाषा का चयन हो गया है अब उस भाषा को कैसे सुधारें।
समस्या का समाधान:-
इस ऐप पर अगर आपसे भाषा का चयन गलत हो गया है तो इसे सुधारना बहुत आसान है आप सीधे सेटिंग में जाएं और वहां भाषा पर क्लिक करें और दी हुई भाषाओं में से अपनी भाषा चुनें और सेव कर दें।
Settings में जाएं और वहां से भाषा का बदलाव करें।
दीक्षा एप पर मेरा लागिन सही तरीके से नहीं हुआ। अब क्या होगा?
दोस्तों इस मोबाइल एप्लीकेशन पर बहुत सारे शिक्षक साथियों को यह समस्या होती है कि उनको लगता है कि उनका लागिन सही तरीके से नहीं हो पाया है login सही तरीके से ना हो पाने के कारण उनका यूनिक आईडी और विद्यालय का नाम आदि जानकारियां उनकी प्रोफाइल पर नहीं दिखाई देती. वैसे इस समस्या से घबराने की जरूरत बिल्कुल भी नहीं है क्योंकि इस ऐप में एक बहुत अच्छी खासियत है यदि आपने पहले पूर्व में मोबाइल नंबर से या किसी अन्य माध्यम से लोगिन कर रखा है तो बाद में आप अपने यूजर आईडी और पासवर्ड के जरिए लॉगिन करें और इसमें प्रोफाइल को मर्ज करने का ऑप्शन आता है जब आप मर्ज प्रोफाइल पर set करेंगे तो आपकी पहले की प्रोफाइल प्रोफाइल merge हो जाएंगी और अब आपकी एजुकेशन पोर्टल के यूनिक आईडी और उसका नाम और विद्यालय के नाम से प्रदर्शित होगा।
Login with state system क्या है।
इस एंड्राइड एप्लीकेशन पर एक खास व्यवस्था है जिसे लॉग इन व्हिथ स्टेट सिस्टम कहते हैं। यह व्यवस्था राज्य के कर्मचारियों के लिए है। जिनकी राज्य एजुकेशन पोर्टल पर यूनिक आईडी और पासवर्ड है। यदि इस सिस्टम से लागइन करेंगे तो उन्हें एजुकेशन पोर्टल और स्टेट सिस्टम से सीधे जुड़ने का अवसर प्राप्त होगा।
इन स्क्रीन शाट की सहायता से आप इस एप के विषय में उपयोगी जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं।
दोस्तों लोगिन विथ स्टेट सिस्टम में लॉग इन करने के लिए सबसे महत्वपूर्ण बात आपका एजुकेशन पोर्टल का यूनिक आईडी और उसका पासवर्ड है। आपको उसी यूनिक आईडी से और पासवर्ड से लॉगिन करना है।
Log in by user name and password दिक्षा एप्प
यहां तक पहुंचने के बाद इस तरह से एक windo खुलेगी। यहां आप education portal ke User Name और Password को भरिए।
मैं दीक्षा एप का पासवर्ड भूल गया हूं. नया पासवर्ड कैसे मिलेगा प्लीज बताएं.
अगर आपको पासवर्ड याद नहीं है तो आप पासवर्ड रीसेट करने सकते हैं और वह आप इस ऐप के माध्यम से भी कर सकते हैं या फिर एजुकेशन portal पर भी कर सकते हैं।
एजुकेशन पोर्टल पर पासवर्ड रिकवर
अगर आपको दीक्षा पर अपने पासवर्ड की दोबारा आवश्यकता पड़ती है और आप पासवर्ड भूल गए परेशान होने की जरूरत नहीं है. कभी-कभी ऐसा होता है किसी कारणवश तब आप परेशान ना हो. जिस तरह से आप एजुकेशन पोर्टल पर पासवर्ड रिकवर करते हैैं उसी प्रकार इस ऐप पर भी आप अपना पासवर्ड रिकवर कर सकते हैं. अर्थात आप अपना दोबारा नया पासवर्ड बना सकते हैं.
क्या दीक्षा एप पर अपने प्रदेश और जिले की लोकेशन सेट करना जरूरी है?
जानिए How to set location of district and state in Diksha app?
दीक्षा एप पर State और District की location सही नहीं आ रही है इसे सुधारना बताइए।
इसे पर अपने प्रदेश और जिले की लोकेशन सेट करना जरूरी है. क्योंकि जब तक आप अपने जिले की लोकेशन सेट नहीं करेंगे तब तक इस ऐप पर आप ठीक तरीके से काम नहीं कर पाएंगे और ना ही आपको आवश्यक जानकारियां सही तरीके से मिल पाएंगी.
इसे सेट करना बहुत ही आसान है इसकी एक स्क्रीनशॉट ऊपर दी हुई है और वहां पर जो लोकेशन जैसे स्टेट का लिखा है उसके बाजू में तीर का निशान दिया हुआ है. उसकी सहायता से आप अपने स्टेट का और इसी तरह जिले का चयन कर सकते हैं.
State and district select करने के बाद SUBMIT पर Click करें।
वैसे अभी तक जो सेटिंग है उसमें सुधार होने के बाद यह एप और अधिक उपयोगी और उन्नत हो सकता है।
DIKSHA Digital Training and Learning App Share on Pinterest
दीक्षा एप पर प्रशिक्षण कैसे करें? Training on DIKSHA APP
इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद कई Teachers को ट्रैनिंग लेने में problems आती है। लेकिन सही तरीके से समझने के बाद यह समस्या हल हो जाएगी। यहां हम आपको एक स्क्रीनशॉट दिखा रहे हैं। इस screen shot ki help से काम बन जाएगा।
जब आप ऐप में सबसे नीचे प्रशिक्षण पर click करेंगे तो आप को इस तरह दिखाई देगा। प्रशिक्षणार्थियों को training icon click करने के बाद मेरे पाठ्यक्रम और hetu uplabdh ke saathrt training दिखाई देंगी।
यहां आपको अपने trainig मॉड्यूल को चुनना है।
जब खोलें पर क्लिक करेंगे तो उस ट्रेनिंग module me पहुंच जाएंगे।
Training modules me videos Ko dekhna hai. विडियोज में विषय वस्तु को समझना है. एक के बाद एक steps ko follow karke next stage पर जाना है.
Training modules finish karne ka pata kese chalega?
यहां हम ने हिंदी विषय के एक training module ka स्क्रीनशॉट लिया है।
DC2020-A20-भाषा सीखने की सामग्री कैसे बनाएं सामग्री प्रकार १-स्पष्टीकरण सामग्री-हिंदी -ग्रेड ६-१० -हिंदी माध्यम.

Training modules finish karne ka pata kese chalega?
यहां हम ने हिंदी विषय के एक training module ka स्क्रीनशॉट लिया है।
DC2020-A20-भाषा सीखने की सामग्री कैसे बनाएं सामग्री प्रकार १-स्पष्टीकरण सामग्री-हिंदी -ग्रेड ६-१० -हिंदी माध्यम.
इस प्रशिक्षण की पूर्णता पर संदेश दिखाई देगा-
#आपने प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूर्ण किया है.”
आप चाहें तो इसका एक screen shot भी ले सकते हैं.
Congratulations! You have successfully completed the training, CM RISE- ?????? ?????? ?????????|???? ??????. You can download your certificate from the profile page.
CM-RISE Teacher Training modules
प्रशिक्षण search kese karte hain.
Digital DIKSHA APP par CM-Rise course.
Training app Diksha per aapko apna manchaha course dhundhna hai to use Kaise dhundh सकते हैं. aaj ki post Mein screenshot ke Madhyam se aapko yah sari Jankari Di Jayegi.
दीक्षा एप बहुत से प्रदेशों के लिए अभी नया-नया है. मध्यप्रदेश में इस ऐप का प्रचार-प्रसार अभी हाल ही में हुआ है. DIKSHA Portal Madhya Pradesh.
ऐसी परिस्थितियों में इस ऐप पर अपने मनचाहे कोर्स को ढूंढने के लिए शिक्षकों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. आज हम इस ऐप में स्क्रीनशॉट के माध्यम से बताएंगे उसको कि कैसे ट्रेनिंग कोर्स कैसे ढूंढे.
First step to search modules on app.
किसी भी ऐप का मॉड्यूल सर्च करने के लिए आपको module का नाम या फिर उसका कोड जानना जरूरी है. यदि आपको code मालूम है तो आप उसे आसानी से खोज सकते हैं.
अगर आपको कोर्स का code मालूम है तो आप course code के माध्यम से भी उसे आसानी से ढूंढ सकते हैं इसके लिए हमने एक लोकप्रिय कोर्स सीएम राइस CM-Rise लिया है और उसकी जो लिंक है यानी कि कोर्स कोड है उसको हमने कहीं से copy कर लिए और कॉपी कर उसको प्रशिक्षण के सर्च बॉक्स में जाकर सर्च किया और वहां से हम सीधी उस पाठ्यक्रम तक पहुंच गए और वहां हमको उसको शुरू कर सकते हैं.
यहां हमने मोबाइल पर कापी पेस्ट का इस्तेमाल किया है।
शिक्षक की भूमिका। CM RISE डिजिटल शिक्षक प्रशिक्षण, मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश के शिक्षकों के लिए दीक्षा एप पर 18 मई को एक नया मॉड्यूल आया है आईए इस माड्यूल के बारे में कुछ जानकारी प्राप्त करते हैं.
ऊपर स्क्रीन शॉट में search results ke Madhyam se ise search karne ka tarika bataya gaya hai.
शिक्षक की भूमिका CM RISE डिजिटल शिक्षक प्रशिक्षण, मध्य प्रदेश कोर्स से परिचय
सीएम राइज शिक्षक की भूमिका कार्यक्रम के इस विशेष प्रशिक्षण के प्रशिक्षण अनुभाग में कोर्स से परिचय, कोर्स सत्र और पोस्ट वर्क नामक तीन खंड हैं.
इन तीनों खंडों को पूरा करना अनिवार्य है.
Shikshak ki bhumika prashikshan pictures
जब आप इसको उसको चलाते हैं अर्थात इस प्रशिक्षण में भाग लेते हैं तो आपके सामने इस तरह की वीडियो आते हैं इस का एक स्क्रीनशॉट भी दिया हुआ है.
तस्वीर के आजू-बाजू में जो तीर के निशान बने हुए हैं वह पिछले प्रशिक्षण पर जाने और अगले प्रशिक्षण पर जाने के लिए उपयोग में आते हैं.
दोस्तों, आशा है आपको यह जानकारी अवश्य पसंद आई होगी.
दोस्तों, “दीक्षा ऐप” के बारे में जानकारी जल्दी ही अपडेट की जाएगी। आप हिंदी सक्सेस डाट काम से जुड़े रहिए।
यह भी पढ़िए: एम शिक्षा मित्र एप क्या है M Shiksha Mitra Mobile Application
Note: HindiSuccess.Com guest posts भी publish करता है। आप चाहें तो अपनी मौलिक पोस्टों को हमारे लिए भेज सकते हैं। पसंद आने पर हम उसे हिंदी सक्सेस पर publish करने का प्रयास करेंगे।
धन्यवाद।
जय हिन्द जय भारत। वंदेमातरम।
Bhot shukriya is artcile ke liye… mujhe bhot problem ho rahi thi is app ko chalne me. Par apke article se ab sab samajh aa gya.