Hindi Shayary Popular Post One Lac Views. Dear readers, आप हिंदीसक्सेस डॉट कॉम को देखते हैं तो जाहिर सी बात है आप और भी कई blogs या websites को भी विजिट करते होंगे या फिर गूगल पर सर्च करते हैं तो आप कई key words का use करते होंगे. आजकल गूगल का एक विज्ञापन बहुत दिखाई देता है जिसमें गूगल app पर “हिंदी शायरी” हिंदी में लिखा होता है और उसके बाद मोबाइल पर search results दिखाई देते हैं. इसी विज्ञापन को देख कर मेरी एक पोस्ट “Nice lines(Hindi Shayary)-1” की याद आई जो कि मेरे Popular Blog “Education Today” पर मैंने 2013 में publish की थी. आज उस पोस्ट के कुल व्यूज एक लाख से अधिक हो चुके हैं. तो आज उसी पोस्ट के बारे में यहाँ पर कुछ जानकारी दे रहा हूँ. आप उस पोस्ट को इस लिंक पर देख सकते है:
‘Nice Line Hindi Shayary’
Google +1 till 28 October, 2016: 45
ब्लागिंग शुरू करते समय मेरे मन में एक ख्याल था जो कि ‘Nice Line Hindi Shayary’ की इसी पोस्ट पर मैंने Publish किया था. आप ने भी अपनी life में कुछ ख्याल और उम्मीदें रखी होंगी. आशा है कि ईश्वर आपके लिए आने वाले समय में कुछ न कुछ अच्छा अवश्य करेगा.
Read also: बेहतरीन शायरी (PART-4)
पाना है जो मुकाम वो अभी बाकी है;
अभी तो आये हैं जमीं पे
आसमां की उड़ान बाकी है;
अभी कम है लोगों में मेरा नाम
इस नाम की पहिचान बनाना अभी बाकी है.Hindi Shayary Popular Post One Lac Views.