
विश करना और शुभकामनाएं देना
आइये सीखें- अपने आप के लिए wish करना

चलिए आप एक छोटा सा प्रयोग करके देखें: आपके दोस्त या परिचित जो रोज आपसे मिलते हैं आपसे आपका हालचाल पूछते हैं. यही पूछते हैं न कि क्या हाल-चाल हैं आपके. साधारणतया लोग बाग यही कहते हैं कि ठीक है और कुछ लोग बड़े जोश से कहते हैं कि एकदम फर्स्ट क्लास हैं, मस्त हैं भाई आदि-आदि. चलिए अब आप भी करके देखें कोई आपसे आपका हालचाल पूछे तो आप भी गर्मजोशी से कहें कि मैं तो एकदम first class हूँ, बहुत बढ़िया हूँ आदि-आदि. देखें इसका चमत्कार सामने वाले से आपने अपने बारे में बहुत अच्छा कहा और इसका फायदा आपको खुद में महसूस होगा. करके देखें…!!
मेरा हाल क्या है
जिंदगी रोज पूछती थी मुझसे मेरा हाल
मैंने हर बार खुद को तन्हा बताया..!
एक रोज मैंने कहा मैं बहुत खुश हूँ तुझसे
कमाल है तबसे मैंने उसे अपनी खुशियों में शरीक पाया…!!
अपने लिए wish करना
अच्छी सोच के साथ दिन की शुरुआत
तो दोस्तों आशा है मेरी यह पोस्ट आपको जरुर पसंद आई होगी. मैं आशा करता हूँ कि आप आज से ही अपने बारे में अच्छा सोचेंगे और अपने आप के लिए भी शुभकामनाएं करेंगे.Read Also Other Motivational Articles in Hindi:
- क्या हाथ की लकीरों में लिखा ही तकदीर होती है?
- अपने सपनों को साकार करें
- आप की खूबी आपकी सफलता
- रिश्ते निभाए जाते हैं तभी तो रिश्ते कहलाते हैं