Raviwar Shayary. रविवार शायरी के नाम.
Jinda rahne ke liye shayary
मुझे मालूम है ये ख्वाब झूठे हैं
और ख्वाहिशें अधूरी हैं;
मगर जिंदा रहने के लिए
कुछ गलतफहमियाँ भी जरुरी हैं.
Raviwar Shayary Ke Naam
शनिवार की रात के बाद इतवार की सुबह आती है.
आप हमें याद करें न करें हमें आपकी याद आती है.
यह भी पढ़िए चाणक्य के अनमोल विचार-2
यह भी पढ़िए Nice Lines Hindi Shayary 1
दोस्तों, अगर आपको ये पोस्ट पसंद आई हो तो आप अपनी सोच और सुझाव हम तक कमेन्ट के माध्यम से जरुर पहुंचायें और इसे अपने दोस्तों और अपने चाहने वालों तक जरुर शेयर करें. उम्मीद है जल्दी ही एक नई story या article के साथ आपसे फिर मुलाकात होगी. आपके कमेंट हमारा मनोबल बढ़ाते हैं. कृपया आप अच्छे और सार्थक समीक्षात्मक कमेंट दें तो ज्यादा प्रसन्नता होगी.