भारत वर्ष अनेक महापुरुषों की जन्मस्थली और कर्मस्थली है. भारत एक ऐसी पावन भूमि है जहाँ अनेकानेक महापुरुषों ने जन्म लिया और अपनी प्रतिभा और महान विचारों से न सिर्फ भारत बल्कि सारी दुनिया को अचंभित कर दिया. ऐसी ही महान विभूतियों में एक नाम स्वामी विवेकानंद जी का आता है. बात जब स्वामी विवेकानंद जी की आती है तो अनायास ही याद आती है भारत के दक्षिण में कन्याकुमारी में स्थित विवेकानंद स्मारक शिला (Vivekanand Rock Memorial) की.
विवेकानंद स्मारक शिला भारत के तमिल नाडू राज्य के कन्याकुमारी जिले के कन्याकुमारी में समुद्र में स्थित एक चट्टान है जिसे अब एक प्रसिद्द पर्यटन स्थल के रूप में स्थान प्राप्त है.
कन्याकुमारी का समुद्र तट अपने आप में बहुत ख़ास है. यह स्थान बंगाल की खाड़ी, हिन्द महासागर और अरब सागर का संगम स्थल है. यहाँ समुद्र में स्नान करते हैं तो सागर की लहरों का टकराना एक बहुत ही आनंददायक अनुभव है जबकि रामेश्वरम का समुद्र तट शांत है.
शांति का अनोखा स्थान विवेकानंद स्मारक शिला कन्याकुमारी
यात्राओं के संस्मरण यहाँ पढ़ें
इस हिंदी वेबसाइट की नई पोस्ट की सूचना ई-मेल में प्राप्त करने के लिए ई-मेल द्वारा subscribe करें.
Enter your email address:
Delivered by FeedBurner