chalte chalte paise kaise kamaye. Earn money by walking. Step Set Go SSG app. चलते-चलते पैसे कैसे कमाए सुनने में अजीब सा लग रहा है. लेकिन दोस्तों यह सच है मोबाइल की दुनिया में कुछ ऐसे apps भी हैं दिन से आप चलते-चलते भी पैसे कमा सकते हैं या फिर आप free me कुछ सामान खरीद सकते हैं या फिर बहुत ज्यादा डिस्काउंट के साथ. जिनसे चलते चलते ही कॉइन इकट्ठे करके कुछ सामान खरीद सकते हैं वह भी बिल्कुल फ्री. Earn money tips. Earning app information in Hindi.
Helpful Android apps to make money information in Hindi
ऐसे कौन कौन से एप हैं जहां पर हम कमाई कर सकते हैं? दोस्तों को शेयर करने पर कौन कौन से एप रुपए कमाने का मौका देती हैं?
Google Pay, Phone Pay, Amazon जैसे कई ऐंड्रॉयड फोन ऐप आपको कई तरह से पैसा कमाने में help करते हैं.
Airtel Thanks भी अच्छे आफर मुहैया कराता है.
कई ऐप Referral program तो कई ऐप खरीदारी में भारी डिस्काउंट ऑफर करते हैं.
There are many Helpful Android apps to make money. Useful information in Hindi.
StepSetGo एक नया फिटनेस एप है जो आपके पैदल चलने को मानीटर करता है। यह ऐप रिवार्ड्स पाइंट कैलकुलेट करता है और उनके आधार पर आपको खरीदारी में छूट देता है।
SSG app free to download information in Hindi.
दोस्तों ssg ऐप कैसे डाउनलोड करें और किस तरह से काम करता है इसके बारे में हम आपको जल्दी ही विस्तार से बताने जा रहे हैं. यदि यह देखना चाहते हैं तो ऊपर दी गई लिंक पर क्लिक करके इसे डाउनलोड करें. और गूगल आईडी या फिर फेसबुक की मदद से ssg_app लॉगिन करें. और अपनी प्रोफाइल बनाएं. Profile बनाने में आपको अपना नाम जेंडर, height और वजन को अपडेट करना पड़ेगा. आप इसे अपडेट करें और अपनी प्रोफाइल फोटो अपडेट करना ना भूलें.
Computer Added Teaching Learning Materials
स्टेप सेट गो ऐप की मदद से chalte chalte paise kaise kamaye.
यह ऐप कई तरह से आपको couns इकट्ठा करने में मदद करता है जब आप चलते हैं तो आपके स्टेप बनते हैं इस आधार पर आपको पॉइंट जनरेट होते हैं. आप दूसरे फ्रेंड्स को आमंत्रित करके भी कॉइंस अर्जित कर सकते हैं.
मोबाइल से घर बैठे पैसा कैसे कमाएं?
क्या सचमुच मोबाइल और इंटरनेट से हम रुपए कमा सकते हैं? कौन कौन से एप रुपए कमाने के लिए ठीक हो सकते हैं? ऐसे बहुत से सवाल आपके मन में होंगे।
How to make money at home by mobile? Can mobile helps to make money information in Hindi.
बहुत सारे लोग मोबाइल से घर बैठे बैठे पैसा कमाते हैं। इसके लिए अलग अलग तरीके से काम करने की जरूरत होती है।
सही ऐप और सही मेहनत आपको money earning में help कर सकते हैं।
आपको बहुत सारे Money Earning Apps की जानकारी होगी. यह ऐप भी आपके लिए एक अच्छा earn money application साबित हो सकता है.
मोबाइल ऐप से पैसा कैसे कमाएं
दोस्तों आप सबके मन में एक सवाल होगा कि मोबाइल से पैसे कैसे कमाए. Key words of earning money in Hindi. आपने बहुत सारे लोगों को सुना होगा जो व्हाट्सएप से पैसे कमाते हैं. तो दोस्तों मोबाइल और व्हाट्सएप से आप भी पैसे कमा सकते हैं. बस आपको सही प्लेटफार्म का चयन करना होगा. और वहां पर रिफेरल प्रोग्राम होते हैं. यानी जो ऐप आप यूज करते हैं उसके उसे व्हाट्सएप या s. M. S. द्वारा अपने दोस्तों को रेफर करना होता है. और जब दोस्त उस को इंस्टॉल कर के login करते हैं, अपनी प्रोफाइल बनाते हैं तो उस पर आपको पैसा मिलता है.
Earn money online by mobile आजकल बहुत सारे लोगों का पसंदीदा शौक है. आप भी इस माध्यम से earnings कर सकते हैं.
Earn money by referring Amazon.
डेली लिमिट को पार करने पर क्या होगा
इस ऐप में हर लेवल पर एक डेली लिमिट होती है. आपको रोज डेली लिमिट को पार करना होता है. तभी आप अपने लेवल पर बने रहते हैं. और उस लिमिट को पूरा करने के बाद फिर आपको एक एक पॉइंट के लिए लिमिट बढ़ा भी सकते हैं. अब आप लिमिट बढ़ाते हैं तो extra कॉइन आपकी प्रोफाइल में जुड़ते जाते हैं इस तरह से 1 दिन में आप 5 extra coins कमा सकते हैं.
यानि हर रोज डेली लिमिट को पार करने पर आपं कुछ अतिरिक्त फायदा हासिल कर सकते हैं.
अगर आप डेली लिमिट को प्रति दिन पूरा नहीं करते हैं तब भी आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. हम यदि 3 दिन लगातार आप daily limit complete नहीं करते हैं तो आप अपने लेवल से downgrade हो जाते हैं. यानी एक लेवल कम पर आ जाते हैं. लेकिन आप यदि फिर से ज्यादा चलेंगे तो आप फिर upgrade हो जाते हैं.
Tips and Tricks to make extra money
यहां पर आपको एक्स्ट्रा सिक्के प्राप्त करने की tips and ideas पता होना चाहिए.
अगर आप सही techniques से काम करेंगे तो निश्चित ही extra benefits gain कर सकते हैं.
Daily rewards के अलावा आप कई सारे challenges भी खेल सकते हैं. इन challenges को पूरा करने पर आप को अतिरिक्त फायदा होगा.
Earn money by walking around
इस ऐप में सबसे अच्छा फायदा यह है कि आपको इसके लिए अलग से कुछ करने की जरूरत नहीं होती. जब आप चलते हैं तो मोबाइल अपने साथ में होता ही है इस आधार पर आपके स्टेप अर्थात कदम जुड़ते जाते हैं. इसमें कई लेवल होते हैं. एक से लेकर पांच तक. जैसे जैसे आपके steps बढ़ते हैं आपके levels अपडेट होती रहती है. है ना कमाल की चीज. Earn money by walking around through SSG App.
Read also: प्रोफाइल अपडेट कैसे करें शेयरचैट पर
How to Earn Daily Rewards at SSG
दोस्तों इस ऐप पर आप को daily 5 daily रिवार्ड्स के ऑफर भी मिलते हैं. यदि आप इन पर क्लिक करेंगे तो आप एक-एक करके 5 rewards हासिल कर सकते हैं. और यह coins को बढ़ाने में आपकी मदद करते हैं.
दोस्तों आशा है आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी. कृपया अपने कमेंट और सुझाव हमें अवश्य भेजें. हमें आपकी प्रतिक्रियाओं का इंतजार रहेगा. धन्यवाद
Read also: अपना Podcast Channel kese banaye? How to create a podcast channel.