सभी मित्रों और readers को आज नए साल 2016 के आगमन के एक दिन पूर्व ही नूतन वर्ष की अग्रिम शुभकामनाएँ.
कहते हैं बीती ताहि बिसार दे, अब आगे की सुध लेई. बीती बातों को बिसारना भी आसान नहीं होता क्योंकि हमारे अतीत का हमारे वर्तमान और भविष्य को बनाने में बहुत role होता है.
अगर हम सारी बीती बातें भूल जायें तो फिर भविष्य में हम दोबारा वही गलतियाँ कर सकते हैं इसलिए पुरानी बातों से सबक और शिक्षा लेकर वर्तमान और भविष्य को सुखद और आनंददायी बनाना ही श्रेयस्कर है. हाँ पुरानी गलतियाँ फिर से न होने पाएँ इसका ध्यान रखना जरुरी है.
बीता साल या बीती जिंदगी यूँ भुलाने वाली नहीं होती क्योंकि बीता कल वो कल होता है जिसे हमने कभी बड़ी शिद्दत से जिया था हाँ बीता कल सबक लेने वाला जरुर होता है. कल की अच्छाईयां और कल के सबक आगे जिंदगी में बहुत काम आते हैं.
जब नया साल आता है तो उम्मीद होती है कि life में कुछ नया होगा नए दोस्त मिलेंगे नई-नई खुशियों से वास्ता पड़ेगा. सच है मगर पुराने को भी अलविदा या good-by कहना भी जरुरी है. तो आज इस साल को good-by कहना पड़ेगा क्योंकि ये बीतने वाला है और नया साल आने वाला है.
नया साल आप सभी के लिए मंगलमय और कल्याणकारी हो. आप सभी को नए साल कीबहुत-बहुत शुभकामनाये.
"Happy New Year 2016 in Advance"
उम्मीद है कि नया साल आप सब के सपने और उम्मीदें पूरी करने वाला होगा.कहते हैं बीती ताहि बिसार दे, अब आगे की सुध लेई. बीती बातों को बिसारना भी आसान नहीं होता क्योंकि हमारे अतीत का हमारे वर्तमान और भविष्य को बनाने में बहुत role होता है.
अगर हम सारी बीती बातें भूल जायें तो फिर भविष्य में हम दोबारा वही गलतियाँ कर सकते हैं इसलिए पुरानी बातों से सबक और शिक्षा लेकर वर्तमान और भविष्य को सुखद और आनंददायी बनाना ही श्रेयस्कर है. हाँ पुरानी गलतियाँ फिर से न होने पाएँ इसका ध्यान रखना जरुरी है.
अलविदा कहकर यूँ रुखसत न करो हमको
जिंदगी में बहुत याद आयेंगे....!
हाँ बिछड़ जायेंगे ये मालूम है हमको...
मगर बिछड़ने के बाद भी याद आयेंगे तुमको..!!
बीता साल या बीती जिंदगी यूँ भुलाने वाली नहीं होती क्योंकि बीता कल वो कल होता है जिसे हमने कभी बड़ी शिद्दत से जिया था हाँ बीता कल सबक लेने वाला जरुर होता है. कल की अच्छाईयां और कल के सबक आगे जिंदगी में बहुत काम आते हैं.
जब नया साल आता है तो उम्मीद होती है कि life में कुछ नया होगा नए दोस्त मिलेंगे नई-नई खुशियों से वास्ता पड़ेगा. सच है मगर पुराने को भी अलविदा या good-by कहना भी जरुरी है. तो आज इस साल को good-by कहना पड़ेगा क्योंकि ये बीतने वाला है और नया साल आने वाला है.
नया साल आप सभी के लिए मंगलमय और कल्याणकारी हो. आप सभी को नए साल कीबहुत-बहुत शुभकामनाये.
वेलकम द न्यू ईयर
0 टिप्पणियाँ