Day Quotes शनिवार शायरी शुभ शनिवार सुप्रभात
Shaniwar Shayary ke naam. शनिवार की शायरी. शुभ हो शनिवार सानंद रहें सपरिवार. शनिवार की सुबह कितनी मस्त होती हैं. किसी से पूछने की ज़रूरत नहीं हैं. शनिवार की हवा कुछ अलग आहट देती है. पूरे हफ्ते भर की थकान उतारने के लिए शनिवार की शाम का बड़ी बेसब्री से इंतजार होता है. कल रविवार है ये ख़ुशी आँखों में साफ़ साफ़ दिखाई देती हैं. हर कोई शनिवार शाम बस आराम के नाम बुक करना चाहता है. No office work, only rest and enjoy. कल न हो कोई काम. बस आज का दिन खुद के नाम. हैप्पी Shanivar Shayary.
Aap ki dua shayary
शनिवार की प्यारी सी सुबह हो गई.
जिंदगी की फिजा खुशनुमा हो गई.
मुबारक हो आप को आज का दिन
जिस में शामिल आप की दुआ हो गई.
जय शनिदेव. शुप्रभात, नमस्कार. आपका शनिवार का दिन मंगलमय हो. आज की ख़ास शायरी आप के लिए.
Hit Weekend Shayary
आज हवा कुछ अलग आहट देती है.
कल रविवार है ये ख़ुशी आँखों में दिखाई देती हैं.
शुक्रवार के अनमोल विचार
जिंदगीं में कोई ऐसा काम हो, जिससे आपका नाम हो.
मनुष्य के पास केवल कर्म का अधिकार लेकिन फल का अधिकार ईश्वर के पास है. इसलिए प्रत्येक मनुष्य को अपने कर्म को सच्चे मन से करना चाहिए. शनि देव हर मनुष्य को उसके कर्मों के अनुसार फल प्रदान करते हैं. मनुष्य को अपने जीवन में सदैब अच्छे कर्म करना चाहिए. शनिदेव का न्याय सबके लिए समान है. बुरे कर्म करने वालों के लिए शनिदेव के दंड का भागी बनना पड़ता है. Shanidev न्यायप्रिय हैं इसलिए जो भी मनुष्य इनके प्रकोप से बचना चाहता है उसे अन्याय और अधर्म से दूरी बना लेना चाहिए.
शनिवार सुप्रभात शायरी
जिंदगीं में कोई ऐसा काम हो, जिससे आपका नाम हो.
मनुष्य के पास केवल कर्म का अधिकार लेकिन फल का अधिकार ईश्वर के पास है. इसलिए प्रत्येक मनुष्य को अपने कर्म को सच्चे मन से करना चाहिए. शनि देव हर मनुष्य को उसके कर्मों के अनुसार फल प्रदान करते हैं. मनुष्य को अपने जीवन में सदैब अच्छे कर्म करना चाहिए. शनिदेव का न्याय सबके लिए समान है. बुरे कर्म करने वालों के लिए शनिदेव के दंड का भागी बनना पड़ता है. Shanidev न्यायप्रिय हैं इसलिए जो भी मनुष्य इनके प्रकोप से बचना चाहता है उसे अन्याय और अधर्म से दूरी बना लेना चाहिए.
शनिवार के स्टेटस पसंद आएं तो इन्हें अपने दोस्तों को शेयर कीजिए.
शुभ शनिवार की शुभकामनाएं
हर शाम हमारी जिंदगी से एक दिन कम कर देती है.
लेकिन हर सुबह हमें आशा भरा एक नया दिन देता है.
इसलिए नई सुबह की शुभ कामनाएं. शुभ प्रभात. शुभ शनिवार.
लेकिन हर सुबह हमें आशा भरा एक नया दिन देता है.
इसलिए नई सुबह की शुभ कामनाएं. शुभ प्रभात. शुभ शनिवार.
शनिवार के अनमोल विचार
Saturday की evening और आप का साथ है.
लग रहा है जैसे भरी गर्मी में राहत की बरसात है.
निभाना दस्तूर-ए-ज़िन्दगी है,
कुछ तुम कोशिश करो, कुछ हम करते हैं.
सुख शांति के आधार,
शनिदेव करो मेरा उद्धार.
महिमा है जिनकी अपरम्पार,
उन शनिदेव की हो जय जयकार.
शुभ शनिवार गुड मॉर्निंग.
कल का क्या भरोसा, ना बनाओ आज हमसे दूरी.
Weekend Days Quotes, Shayary & Pictures for Facebook and Whatsapp to make people smile.
अजीज दोस्त थे वे मेरे जो बुरे वक़्त में मेरे दुश्मनों के साथ नजर आये.
इससे अच्छे तो दुश्मन थे जो कभी साथ देने का वादा न करते थे.
यह भी पढ़िए: Nice lines Hindi Shayary-2
मेरी वफ़ा मेरे काम ना आई,
मेरे हालात पे तूने की रुसवाई.
गम इस बात का है कि मैंने
अपने दिल में तेरी थी जगह बनाई.
अच्छे वक्त में तो सभी वफ़ा करते हैं,
बात तो तब है जब मुफलिसी में भी रिश्ता कायम रखे कोई.
Shaniwar ki sham shayary
आज हवा कुछ अलग आहट देती है,
कल रविवार है ये ख़ुशी आँखों में दिखाई देती हैं.
Aaj kuchh alag sa mijaj hai,
Shukr hai kal Shaniwar hai.
Best Saturday Shayary
Saturday की evening और आप का साथ है.
लग रहा है जैसे भरी गर्मी में राहत की बरसात है.
दस्तूर-ए-ज़िन्दगी
निभाना दस्तूर-ए-ज़िन्दगी है,
कुछ तुम कोशिश करो, कुछ हम करते हैं.
Call ke liye shukriya Shayari
हमें कॉल करने के लिए आपका
शुक्रिया है.
खुदा आपको खुशियाँ दे, आज
शनिवार है.
Best Wednesday Good Morning Quotes
शनिवार बेस्ट दोस्ती शायरी
दोस्ती का तो बस एक असूल होना चाहिए,जिससे करो दोस्ती उसे जिगर से निभाना चाहिए.
शनिदेव की जय जयकार
सुख शांति के आधार,
शनिदेव करो मेरा उद्धार.
महिमा है जिनकी अपरम्पार,
उन शनिदेव की हो जय जयकार.
शुभ शनिवार गुड मॉर्निंग.
रोमांटिक सैटरडे शायरी
जिंदगी बस चार दिन की है, हजारों ख्वाहिशें कैसे हों पूरी?कल का क्या भरोसा, ना बनाओ आज हमसे दूरी.
बेवफा दोस्त याद आते है- दोस्त स्टेटस
वक्त बुरा हो तो सब साथ छोड़
जाते हैं.
अच्छे वक्त में वो सब पास आ
जाते हैं.
फलसफा जिंदगी का सिखा दे कोई मुझको.
जो बेवफा हैं वही दोस्त याद आते हैं.
Weekend Days Quotes, Shayary & Pictures for Facebook and Whatsapp to make people smile.
दोस्तों से अच्छे तो दुश्मन थे मेरे
अजीज दोस्त थे वे मेरे जो बुरे वक़्त में मेरे दुश्मनों के साथ नजर आये.
इससे अच्छे तो दुश्मन थे जो कभी साथ देने का वादा न करते थे.
यह भी पढ़िए: Nice lines Hindi Shayary-2
क्यूँ दिल में जगह बनाई- शायरी
मेरी वफ़ा मेरे काम ना आई,
मेरे हालात पे तूने की रुसवाई.
गम इस बात का है कि मैंने
अपने दिल में तेरी थी जगह बनाई.
वफ़ा- सुपर शनिवार शायरी
अच्छे वक्त में तो सभी वफ़ा करते हैं,
बात तो तब है जब मुफलिसी में भी रिश्ता कायम रखे कोई.
0 टिप्पणियाँ