कड़वे सच प्रेरक सुविचार

Kadwe Sach Prerana Dayak Suvichar. Prerak vachan. कागज को एक साथ जोड़ने वाली पिन ही कागजों को चुभती है. इसी प्रकार जो व्यक्ति परिवार को जोड़े रखता है वही सब को चुभता है. ये एक कड़वा सच है. घर के अन्दर जी भर कर रो लेना मगर जब दरवाजा खोलने आओ तब मुस्कुराते हुए ही आना. क्योंकि जब लोगों को पता चलेगा कि तुम अन्दर से टूट चुके हो तो वो तुम्हें लूट लेंगे. जिंदगी की एक कडवी सच्चाई.

Inspirational Quotes कड़वे सच सुविचार

जहाँ विश्वास होता है वहां रिश्ते अपने आप बन जाते हैं.

अपनी कमजोरी उन्हीं को बताएं जो मजबूती से आपके साथ खड़े हों. अगर आपने किसी और को बताया तो वो आपका दुरुपयोग भी कर सकता है.

कड़वे सच Life Quotes in Hindi

  • जहाँ आपकी कद्र न हो वहां आपको जाना नहीं चाहिए.
  • जिंदगी में तकलीफें आयें तो घबराना नहीं चाहिए. समय के साथ-साथ हालात भी बदल जाते हैं.
  • ईश्वर की हर कलाकृति अपने आप में अद्वितीय है. जब आप ये समझ लेंगे तब आपको बहुत सुकून मिलेगा.
  • जो व्यक्ति किसी से कोई उम्मीद नहीं रखता वो हमेशा खुश रहता है. झूठी उम्मीदें ही अक्सर हमें दुःख देती हैं.
  • मनुष्य कितना ही गोरा क्यों न हो, उसकी परछाई हमेशा काली ही रहती है.
  • इंसान की अच्छाई पर सब खामोश रहते हैं लेकिन उसकी बुराई की चर्चा हो तो गूंगे भी बोल पड़ते हैं.
  • माता-पिता की नसीहत सबको बुरी लगती है पर माता-पिता की वसीयत सबको अच्छी लगती है.
    • Useful tips for students: Students Should Know 10 awesome Study Tips

      कड़वे मगर सच्चे सुविचार

      जरूरी नहीं कि जो लोग आपके सामने अच्छा बोलते हों, आपके पीछे भी वैसी ही राय रखते हों. अगर ये बात आप अच्छी तरह समझ जाओगे तो आप अपनी life में बहुत कुछ धोखा खाने से बच जाओगे.

      मैदान में हारा हुआ इंसान फिर से जीत सकता है लेकिन मन से हारा हुआ इंसान कभी नहीं जीत सकता.

      आत्मविश्वास हमारा मित्र है.

      Read also: एकता पर सुविचार

      Kadwe Sach Prerana Dayak Suvichar. Prerak vachan. कागज को एक साथ जोड़ने वाली पिन ही कागजों को चुभती है. इसी प्रकार जो व्यक्ति परिवार को जोड़े रखता है वही सब को चुभता है. ये एक कड़वा सच है. घर के अन्दर जी भर कर रो लेना मगर जब दरवाजा खोलने आओ तब मुस्कुराते हुए ही आना. क्योंकि जब लोगों को पता चलेगा कि तुम अन्दर से टूट चुके हो तो वो तुम्हें लूट लेंगे. जिंदगी की एक कडवी सच्चाई.

      9 कड़वे सच जो सब को जानना चाहिए

      • आज के समय में बिना पैसे के कुछ भी नहीं है. बाप बड़ा न भैया, सबसे बड़ा रुपैय्या; यह कहावत आज भी चरितार्थ होती देख सकते हैं.
      • किसी भी व्यक्ति पर पूर्ण विश्वास ना करें; दोस्त को दुश्मन बने हुए देर नहीं लगती.
      • गरीब की दोस्ती किसी को पसंद नहीं; इसलिए हमेशा खुद को अमीर बनाने का प्रयास करें. कड़वा लेकिन सच.
      • अगर हम अपना दुखड़ा हर किसी को सुनाते रहेंगे तो एक दिन हमारी कोई भी इज्जत नहीं करेगा.
      • अपने दुर्भाग्य के लिए किसी दुसरे को कोसने के बजाये खुद का मूल्याङ्कन करना अधिक बेहतर है.
      • दूसरों को बदलने की अपेक्षा खुद को बदलना ज्यादा समझदारी है.
      • आप अपने भाग्य के निर्माता खुद हो इसलिए खुद ही अपने रास्ते बनाओ.
      • इस बात का मूल्याङ्कन करते रहने चाहिए कि आज जो आपके मित्र हैं क्या बुरे वक़्त में वो आपका साथ देंगे.
      • हर दोस्ती के पीछे कुछ न कुछ स्वार्थ होता है इस बात को सदैव याद रखिये.

      Please Share This Post

      दोस्तों जिंदगी कड़वे सच पर आधारित ये सुविचार आपको कैसे लगे, हमें अवश्य बताएं. पोस्ट पसंद आने पर इसे अपने दोस्तों तक अवश्य share करें. इस तरह की posts को आप sharechat, WhatsApp और Facebook पर भी शेयर कर सकते हैं. हिंदी सक्सेस की नवीनतम posts पढने के लिए आप हमारे Facebook Page को like कर सकते हैं.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ