प्रेरणादायक सुविचार (Part-6)

  1. भगवान श्री कृष्ण अर्जुन के ही सारथि नही थे वे तो पूरे विश्व के सारथि हैं, फिर डर किसका.
  2. वर्तमान की आवश्यकता भविष्य की निधि हैं.
  3. किसी भी कार्य के पर्याय बन जाओ प्रसिद्धि अवश्य मिल जाएगी.
  4. अपने सुखो को दूसरो के दूखो में बाँट दो.
  5. जीवन में लक्ष्य ज़रूर निर्धारित करो लक्ष्य मिलने पर आकर बड़ा कर दो.
  6. झूठ सच पर अधिकार कर रहा हैं.
  7. शरीर में जीतने छेद हैं सबसे गंदगी ही निकलती हैं इसमे मुँह का क्या दोष?
  8. प्रलोभन व्यक्ति को विचलित करता हैं.
some-amazing-thoughts-of-Piyush-Goel-motivational-thoughts-in-hindi

Read also: दीपक का महत्व

Best inspirational quotes

https://www.hindisuccess.com/2016/10/some-amazing-thoughts-of-Piyush-Goel-motivational-thoughts-in-hindi.html
  1. जोखिम उठाने वालो के लिये असफलता एक उपहार हैं.
  2. फल की इच्छा रखने वाले फूल नही तोड़ा करते.
  3. वर्तमान की दिशा भविष्य की दशा तय करती हैं.
  4. तुम्हारे प्रयास फल की तरह खट्टे या मीठे को सकते हैं पर सफलता मीठी ही होती हैं.
  5. निर्णय हमेशा प्रभावित करते हैं.
  6. शब्द दुख और सुख में अक्षर ख को देखो हमेशा एकसा दिखता हैं फिर हम क्यों नही?
  7. आलोचना मुझें प्रेरित करती हैं कुछ और अच्छा करने की.

By: Piyush Goel. (Some amazing thoughts of Piyush Goel)

भवदीय,
Mitali

Nirnay suvichar

ये पोस्ट हमें Mitali Ji ने ई-मेल द्वारा भेजी है जिसमें इन्होने पीयुष गोयल जी से सम्बंधित सुविचार भेजे हैं. हम Mitali Ji के बहुत आभारी हैं. आप को यदि ये विचार पसंद आयें तो इन पर अपनी प्रतिक्रिया जरुर भेजें. आप अपने विचार कमेंट फॉर्म द्वारा भी send कर सकते हैं. आप इस पोस्ट को अपने फेसबुक फ्रेंड्स के साथ भी शेयर कर सकते हैं. धन्यवाद.

Related Posts:

  1. प्रेरणादायक सुविचार-2
  2. प्रेरणादायक सुविचार-3
  3. प्रेरणादायक सुविचार-4
  4. प्रेरणादायक सुविचार-5

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ