Health Quotes Anmol Vichar. स्वास्थ्य पर अनमोल विचार. सच्चे अर्थों में किसी भी व्यक्ति के लिए स्वास्थ्य से बड़ा कोई उपहार नहीं हो सकता. अगर व्यक्ति शारीरिक और मानसिक रूप से पूरी तरह स्वस्थ है तो वह सभी भौतिक अथवा प्राकृतिक उपहारों का आनंद ले सकता है. दूसरी ओर अगर व्यक्ति दुखी और अस्वस्थ है तो वह इन सभी संसाधनों के उपयोग से वंचित रह जाता है. दुनिया के सारे सुख-ऐश्वर्य के साधन एक अस्वस्थ व्यक्ति के लिए उतना आनंद नहीं दे सकते जितना आनंद स्वस्थ व्यक्ति उठा पाता है. इस पोस्ट में आप health quotes और हेल्थ के विषय में अनमोल विचार पढेंगे.
अच्छे स्वास्थ्य से बढ़कर कोई उपहार नहीं
मनुष्य के लिए अच्छे
स्वास्थ्य से बढ़कर कोई उपहार नहीं है. संतोष और स्वस्थ जीवन दोनों जरूरी हैं. क्योंकि संतोष स्वास्थ्य से बढ़कर है. संतोष होने पर स्वास्थ्य में सकारात्मक वृद्धि होती है. अतः
स्वस्थ रहने के लिए हमें अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग और सतर्क रहना चाहिए एवं
संतोषी जीवन का महत्त्व समझना चाहिए.
हमारे अच्छे स्वास्थ्य से ज्यादा महत्वपूर्ण कुछ भी नहीं – यह हमारी प्रमुख पूंजीगत संपत्ति है.
– अर्लेन स्पेक्टर.
फिट इंडिया कार्यक्रम में रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
स्वास्थ्य पर अनमोल सु विचार
संतोष ही असली धन है.
-अल्फ्रेड नोबेल.
अच्छा स्वास्थ्य आतंरिक शक्ति, शांत मन और आत्मविश्वास लाता हैं, जो कि बहुत महत्त्वपूर्ण है
– दलाई लामा.
Read also: एकता पर सुविचार
Famous Quote on Health
रोकथाम इलाज से
बेहतर है। – डेसिडरियस इरास्मस।
जब धन खोया तो कुछ
भी नही खोया, जब स्वास्थ्य खोया तो कुछ खोया, जब चरित्र खोया तो सब खोया।
स्वास्थ्य ही सबसे बड़ा धन है
दुनिया की सारी अमीरी
स्वस्थ जिंदगी के सामने फीकी है. जो व्यक्ति healthy
है उससे बड़ा अमीर और दुनिया में कोई दूसरा नहीं हो सकता. चाहे कितनी भी धन
संपत्ति अर्जित की जाए किंतु अच्छे स्वास्थ्य के बिना यह सब व्यर्थ है. इसलिए व्यक्ति को धन कमाने के साथ साथ अपने स्वास्थ्य के रूप में अक्षय संपत्ति अर्जित
करनी चाहिए.
स्वास्थ्य धन के समान होता है, हमें इसकी असली value तब तक समझ में नहीं आती है जब तक कि हम इसे खो न दे. जोश बिलिंग्स के इस quote से आप समझ सकते हैं कि अपनी health को ignore करना कितना harmful है.
Read also: What India has done To Fight COVID-19
Healthy health care tips
Take fruits and
salad in your diet. Fruits keep our body healthy and fresh. Healthy food and
healthy lifestyle keep you healthy and sound during exams. Good health tips are
always helpful for students. There are many simple health tips for everyday
living.
Read also:
स्वास्थ्य पर बहुमूल्य विचार Short Health Tips
नींद वह सुनहरी श्रृंखला है जो स्वास्थ्य और हमारे शरीर को एक साथ जोड़ती है. – थॉमस डेकर.
यह भी पढ़िए: लाकडाउन पर शायरी और स्लोगन
Wise Quotes about health and wellness
दोस्तों योग हमारे देश की एक ऐसी बहुमूल्य धरोहर है जो मनुष्य को स्वस्थ रखने के लिए बहुत ही अधिक सक्षम है. प्रकृति का सानिध्य और Meditation and Yoga को अवश्य अपनाना चाहिए. अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रयास करें कि हमेशा positive thinking ही रखें. Negative thoughts हमें शारीरिक और मानसिक दोनों तरह से नुकसानदेह होते हैं.
हैल्दी कोट्स इन हिंदी
जल्दी सोना और जल्दी उठना, आदमी को समृद्ध, स्वस्थ और बुद्धिमान बनाता है.
- बेंजामिन फ्रैंकलिन.
अपने शरीर को स्वस्थ रखना हमारा कर्तव्य है, अन्यथा हम अपने दिमाग को मजबूत और स्पष्ट नहीं रख पाएंगे.
– गौतम बुद्ध।
स्वास्थ्य पर चाणक्य के विचार
आवश्यकता से कम भोजन करना ही स्वास्थ्य प्रदान करता है.
-आचार्य चाणक्य.
Health Tips For Examination
हमारा आहार और स्वास्थ्य
चाणक्य ने भी भोजन के बारे में बहुत important बात कही है. आवश्यकतानुसार कम भोजन करना ही स्वास्थ्य प्रदान करता है. जो इंसान अपने आहार पर control नहीं कर सकता, वह इंसान शायद ही अपने health का ध्यान रख सके. Proper diet का health से बहुत strong relation है. जिसे हमेशा healthy रहना है उसे सबसे पहले अपने आहार को नियंत्रित करना सीखना होगा. बस उतना ही भोजन करें जिससे हम हष्ट-पुष्ट और स्वस्थ रह सकें. इतना और ऐसा भोजन न करें जिससे हमारा शारीर बीमारियों का घर बन जाए.
Read Also: परीक्षा के दिनों में ध्यान से दूर कर सकते हैं पढाई का तनाव
स्वास्थ्य ही सबसे बड़ी दौलत Health quotes in Hindi
हमारा स्वास्थ्य
हमारी सबसे बड़ी दौलत है, इसका एहसास हमें तब होता है जब हम इसे खो
देते हैं.
स्वास्थ्य ही सबसे
बड़ी दौलत है सोने चांदी के टुकड़े नहीं.
स्वास्थ्य के बिना
जीवन जीवन नहीं है. यह सिर्फ एक आलस्य और दुख की अवस्था है. मृत्यु का प्रतिबिंब
है.
शीघ्र सोने और
प्रातः जल्दी उठाने वाला मानव आरोग्यवान, भाग्यवान और ज्ञानवान होता है.
स्वास्थ्य बहुत बड़ा धन
सच में स्वास्थ्य
बहुत बड़ा धन है. कहीं ऐसा न हो कि रुपया और पैसा कमाने की धुन में हम health रूपी wealth ko ignore करते रहें. Wealth की तरह health भी एक treasure के समान valuable है. कहा भी है एक तंदुरुस्ती और हजार नियामत. यानि यदि शरीर स्वस्थ
है तो सब कुछ है और यदि शरीर ही स्वस्थ नहीं है तो दुनिया भर के ऐशो आराम किसी
मतलब के नहीं रहते.
दोस्तों हमारा आज
का संकलन Health Quotes आपको कैसा लगा कृपया कमेंट कर कर हमें
अवश्य बताएं.
धन्यवाद.
0 टिप्पणियाँ