Subhashit Suvichar Dhyey vakya video Hindi. महापुरुषों के आदर्श वचन, ध्येय वाक्य, महान व्यक्तियों के द्वारा कहे गए अनमोल वचन. संस्कृत सुविचारों का हिंदी में अनुवाद और अर्थ. शाला में लिखे जाने वाले सुभाषित सुन्दर वचन. Dhyey vakya, Subhasit suvichar and video in Hindi. सुभाषित सुविचारों का अच्छा संग्रह, सुभाषित Suvichar Video Post में. वाक्यों का संग्रह, विद्या पर सुभाषित वचन संग्रह, शाला में लिखे जाने वाले सुविचार.
लाइफ में आगे बढ़ने के लिए सुभाषित ध्येय वाक्य और सुविचार
Life में आगे बढ़ने के लिए हम सब के पास एक ध्येय या motive होना जरूरी है, तभी हम life में कुछ achieve कर पाते हैं. यह पोस्ट इसी तरह के आदर्श वाक्यों का collection है. Great विचारकों ने अपने life experiences को लिपिबद्ध कर रखा है. ये उनके अनुभवों का निचोड़ है. हम इनसे सीख सकते हैं कि किस तरह से अपने लक्ष्यों को पाने के लिए एक motive बनायें और उस पर चल कर उन्हें achieve करें.
सुंदर सुभाषित सुविचार ध्येय वाक्य
जिनसे प्रेम करते हैं, उन्हें जाने दें, वे यदि लौट आते हैं तो वे सदा के लिए आपके हैं। और अगर नहीं लौटते हैं तो वे कभी आपके थे ही नहीं.
आप अपने रहस्य यदि पवन पर खोल देते हैं तो वृक्षों में बात फैल जाने का दोष पवन पर मत मढ़ें.
प्रेम के बिना जीवन उस वृक्ष की भांति है जो फूल तथा फलों से रहित है.
मित्रता कभी भी अवसर नहीं अपितु हमेशा एक मधुर उत्तरदायित्व होती है.
Now you can read Subhashit Suvichar Dhyey vakya video in Hindi. We will bring new posts with Hindi Quotes Videos.
महात्मा गाँधी के आदर्श वाक्य
आत्मरक्षा हेतु मारने की शक्ति से बढ़कर मरने की हिम्मत होनी चाहिए।
सार्थक कला रचनाकार की प्रसन्नता, समाधान और पवित्रता की गवाह होती है।
विश्व के सारे महान धर्म मानवजाति की समानता, भाईचारे और सहिष्णुता का संदेश देते हैं।
अधिकारों की प्राप्ति का मूल स्रोत कर्तव्य है।
शत्रु और मित्र
सच्ची अहिंसा मृत्युशैया पर भी मुस्कराती रहेगी। 'अहिंसा' ही वह एकमात्र शक्ति है जिससे हम शत्रु को अपना मित्र बना सकते हैं और उसके प्रेमपात्र बन सकते हैं.
अधभूखे राष्ट्र के पास न कोई धर्म, न कोई कला और न ही कोई संगठन हो सकता है।
नि:शस्त्र अहिंसा की शक्ति किसी भी परिस्थिति में सशस्त्र शक्ति से सर्वश्रेष्ठ होगी।
वक्ता के विकास और चरित्र का वास्तविक प्रतिबिंब 'भाषा' है।
Gulab ki khushboo hi uska sandesh hai
गुलाब को उपदेश देने की आवश्यकता नहीं होती। वह तो केवल अपनी खुशबू बिखेरता है। उसकी खुशबू ही उसका संदेश है.
जब भी मैं सूर्यास्त की अद्भुत लालिमा और चंद्रमा के सौंदर्य को निहारता हूँ तो मेरा हृदय सृजनकर्ता के प्रति श्रद्धा से भर उठता है.
वीरतापूर्वक सम्मान के साथ मरने की कला के लिए किसी विशेष प्रशिक्षण की आवश्यकता नहीं होती। उसके लिए परमात्मा में जीवंत श्रद्धा काफी है.
क्रूरता का उत्तर क्रूरता से देने का अर्थ अपने नैतिक व बौद्धिक पतन को स्वीकार करना है.
एकमात्र वस्तु जो हमें पशु से भिन्न करती है वह है सही और गलत के मध्य भेद करने की क्षमता जो हम सभी में समान रूप से विद्यमान है.
निर्मल चरित्र के आदर्श कथन
निर्मल चरित्र एवं आत्मिक पवित्रता वाला व्यक्तित्व सहजता से लोगों का विश्वास अर्जित करता है और स्वत : अपने आस पास के वातावरण को शुद्ध कर देता है.
जीवन में स्थिरता, शांति और विश्वसनीयता की स्थापना का एकमात्र साधन भक्ति है.
महापुरुषों के ध्येय वाक्य- Subhashit in Hindi
ब्रहमचर्य के तप से देव लोग मृत्यु को जीत लेते है.
जो धर्म की रक्षा करते हैं, वे धर्म द्वारा रक्षित होते हैं.
ज्ञान परम ध्येय है.
Subhashit Suvichar Dhyey Vakya Video Hindi.
Read also:निष्ठा पर उपयोगी अनमोल कथन
सफलता का मूलमंत्र ध्येय वाक्य
परिश्रम, उत्कृष्टता का मार्ग है.
सफलता का मूलमंत्र कठिन परिश्रम है.
बुद्धि सर्वत्र प्रकाशमान होती है.
विद्या मुक्ति का द्वार है.
कोई उपलब्धि प्रयास के बिना असंभव है.
Subhashit Suvichar Dhyey vakya video Hindi.
शाला में लिखे जाने वाले प्रसिद्द सुविचार ध्येय वाक्य
शरीर ही सभी धर्मों (कर्तव्यों) को पूरा करने का साधन है.
ज्ञान-विज्ञान से विमुक्ति प्राप्त होती है.
विद्या से अमृत की प्राप्ति होती है.
सुपर ध्येय कथन
हमारा ज्ञान तेजवान बनें.
विद्या मुक्ति का द्वार है.
उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक अपने लक्ष्य तक ना पहुँच जाओ.
ज्ञान सबसे बड़ा बल है.
कर्म, अकर्म की तुलना में श्रेष्ठ है.
Read Also: शुक्रवार के अनमोल विचार
आशा है महापुरुषों के आदर्श ध्येय वाक्यों का संग्रह आपको पसंद आया होगा. हम प्रयास करते हैं कि आप तक सर्वश्रेष्ठ सुविचार और अनमोल कथन पहुंचाएं. नवीनतम पोस्ट्स पढने के लिए हमें ई मेल द्वारा सब्सक्राइब करें.
0 टिप्पणियाँ