Local Suvichar जाने पहचाने सुविचार
Local Suvichar in Hindi. लोकप्रिय स्थानीय सुंदर सुविचार। निंदा से घबराकर अपने लक्ष्य को नहीं छोड़ें क्योंकि लक्ष्य मिलते ही निंदा करने वालों की राय बदल जाती है।
आज का सुविचार
जिंदगी हमेशा एक नया मौका देती है। सरल शब्दों में जिसे आज कहते हैं।
यह भी पढ़िए: अलगाव पर अनमोल कथन
Read also: Nice Lines Hindi Shayari-1
Very famous and locally popular suvichar
Ghamand aur pet Jab donon badhate Hain tab Insan Chahe kabhi kisi ko Gale Nahin Laga Sakta.
Ek bund neebu ka rasta hajaron litre dudh ko Barbad kar deti hai Usi Prakar manushya Ka anhenkar (Ego) Bhi acche se acche sambandho ko Barbad kar deta hai.
यह भी पढ़ें: वात्सल्य पर अनमोल वचन
हिंदी जाने पहचाने से विचार
जिंदगी एक कुल्फी की तरह है टेस्ट करो या वेस्ट पिघल तो रही है इसलिए जिंदगी को टेस्ट करना सीखो।
घमंड और पेट जब यह दोनों बढ़ते हैं तब इंसान चाह कर भी किसी को गले नहीं लगा सकता।
जिस प्रकार नींबू के रस की एक बूंद हजारों लीटर दूध को बर्बाद कर देती है उसी प्रकार मनुष्य का है अहंकार भी अच्छे से अच्छे संबंधों को बर्बाद कर देता है।
यह भी पढ़ें: दृढ़ता पर अनमोल विचार
Local Suvichar and Quotes
ग्यानी मनुष्य दूसरों की गलतियां से अपनी गलतियां सुधारता है।
बड़े सपने और छोटी सोच: जाने पहचाने सुविचार
बड़े सपनों की कभी छोटी सोच वालों से चर्चा मत करो।
हम अक्सर बाहर की चुनौतियों से नहीं, अंदर की कमजोरियों से हारते हैं।
सही समय पर सही निर्णय
अगर समय पर बुरी आदत न बदली जाए तो बुरी आदत हमारा समय बदल देती है।
सही समय पर पीये गए कड़वे घूंट अक्सर जिंदगी मीठी कर देते हैं।
दोस्तों हिंदी सक्सेस पर आप विभिन्न प्रकार के सुंदर सुविचार और अनमोल कथन पढ़ सकते हैं। पसंद आने पर इन्हें अपने दोस्तों को फेसबुक और व्हाट्स एप पर शेयर कर सकते हैं। पोस्ट कैसी लगी मुझे जरूर बताएं। नमस्कार।
0 टिप्पणियाँ